Chhattisgarh Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 49 ट्रेनें रद्द, MP-UP जाने वाले यात्री होंगे परेशान

Chhattisgarh Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनें फिर से रद्द की गई है, जबकि इससे पहले 25 ट्रेनें 16 से 20 नवंबर के लिए रद्द हुई थी. ऐसे में अब तक 49 ट्रेनें रद्द हो चुकी है. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
train

ट्रेन

Chhattisgarh Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनें फिर से रद्द की गई है, जबकि इससे पहले 25 ट्रेनें 16 से 20 नवंबर के लिए रद्द हुई थी. ऐसे में अब तक 49 ट्रेनें रद्द हो चुकी है. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश जाने वाले यात्री होंगे परेशान

बता दें कि कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से होकर चलने वाली यह ट्रेनें 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक के लिए कैंसिल रहेगी. जिनमें कई लोकल और एक्सप्रेस गाड़ियां भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि  बिलासपुर रेल मंडल और कटनी रेल लाइन में नरौजाबाद स्टेशन में तीसरी रेल लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है, जिसके चलते लगातार ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
  • बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
  • जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस
  • बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस
  • रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
  • लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस
  • दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
  • दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस
  • दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
  • चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल
  • चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल
  • कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल

ये भी पढ़ें- पूर्व सांसद गोपाल व्यास को दी गई श्रद्धांजलि, CM साय से लेकर RSS के दिग्गजों ने किया याद

बिलासपुर-कटनी के बीच तीसरी रेल लाइन पर होगा काम 

बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का काम किया जा रहा है, यह ट्रेन मार्ग देश के व्यस्तम मार्गों में शामिल हैं. ऐसे में बिलासपुर-कटनी सेक्शन के बीच आने वाली नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरी रेल लाइ जोड़ने का काम जारी है. बताया जा रहा है कि यह काम नवंबर के महीने में पूरा कर लिया जाएगा. रेलवे प्रशासन का कहना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इस परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है.

बता दे कि यह मार्ग छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को जोड़ता है. रेलवे का कहना है कि तीसरी रेल लाइन का पूरा हो जाने से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेलवे का परिचालन ठीक से हो जाएगा. इसलिए यहां पर नई लाइन का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें