Janjgir: गैस की पाइप लाइन फटने से बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे
हादसे में 5 लोग झुलसे
प्रकाश साहू (जांजगीर)
Janjgir: जांजगीर जिले के लछनपुर गांव के बाजार में बड़ा हादसा हो गया. जहां गैस की पाइप निकलने से 5 लोग झुलस गए. इस हादसे में एक ही परिवार के सभी लोग घायल हो गए. सभी को चाम्पा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 4 बच्ची और 1 महिला शामिल है. मौके पर अफरा-तफरी मच गई है.
गैस की पाइप लाइन फटने से 5 लोग झुलसे
जानकारी के अनुसार, लछनपुर गांव की किरण महंत अपनी बेटी और परिवार की अन्य बच्चियों के साथ यानी 5 लोग बाजार गई थी, तभी चाऊमीन मंचूरियन ठेले के पास खड़ी थी. इसी दौरान ठेके के गैस सिलेंडर की पाइप निकल गई और आग लग गई. इसी आग की चपेट में पांचों किरण महंत, सुनीता महंत, मेघा महंत, योगिता महंत, प्रिया महंत आ गई और झुलस गई. इसके बाद घायलों को चाम्पा अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- शराब घोटाला मामले में अनिल टुटेजा सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, लेकिन से नहीं आ पाएंगे बाहर
सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
घटना के बाद सवाल भी खड़े हो गए हैं कि आखिर सुरक्षा पर क्यों ध्यान नहीं दिया गया ? इस लापरवाही की वजह से बच्चियों के चेहरे झुलस गए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि लापरवाही पर किस तहत की कार्रवाई की जाती है?