CG News: PWD विभाग में चली ट्रांसफर एक्सप्रेस, एक साथ 62 इंजीनियरों का हुआ तबादला
CG News: छत्तीसगढ़ के PWD विभाग में बड़ा उलटफेर हुआ है. एक साथ 62 इंजीनियरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. देखें लिस्ट-
फाइल इमेज
CG News: छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है. कभी IAS-IPS अधिकारी तो कभी पुलिस विभाग में अधिकारियों को यहां से वहां किया जा रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ के PWD विभाग में एक साथ 62 इंजीनियरों को यहां से वहां कर दिया गया है. यानी 62 इंजीनियरों का ट्रांसफर हुआ है.
62 इंजीनियरों का ट्रांसफर
छत्तीसगढ़ में PWD विभाग में 62 इंजीनियरों का तबादला हुआ है. लोक निर्माण विभाग ने 62 कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की है.
- पी.एल. पैकरा कार्यपालन अभियंता को कार्यपालन अभियंता, लो.नि.वि.. सारंगढ़ संभाग, सारंगढ़
- मधेश्वर प्रसाद कार्यपालन अभियंता को कार्यपालन अभियंता, लो.नि.वि., बीजापुर संभाग, बीजापुर
- बी.के. ध्रुव, कार्यपालन अभियंता को कार्यपालन अभियंता, कार्या. मुख्य अभियंता, लो.नि.वि., बस्तर परिक्षेत्र, जगदलपुर
- निर्मल कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता को कार्यपालन अभियंता, कार्यालय अधीक्षण अभियंता, लो.नि.वि. मंडल क्र.-1, रायपुर
- हेमंत अरोरा कार्यपालन अभियंता को कार्यालय प्रमुख अभियंता, लो.नि.वि. अटल नगर, नवा रायपुर
- हीरामन सिंह नायक, कार्यपालन अभियंता को कार्यपालन अभियंता, कार्यालय मुख्य अभियंता, लो.नि.वि. दुर्ग परिक्षेत्र, दुर्ग
- डी.के. महेश्वरी कार्यपालन अभियंता को कार्यपालन अभियंता, कार्यों, प्रमुख अभियंता, लो.नि.वि., अटल नगर, नवा रायपुर
- डी.के. चंदेल कार्यपालन अभियंता को कार्यपालन अभियंता, लो.नि.वि., बेमेतरा संभाग बेमेतरा
- ए.के. श्रीवास कार्यपालन अभियंता को कार्यपालन अभियंता, कार्यों, प्रमुख अभियंता, लो.नि.वि., अटल नगर, नवा रायपुर
- ललित कुमार भोई, कार्यपालन अभियंता को कार्यपालन अभियंता, कार्या. प्रमुख अभियंता, लो.नि.वि., अटल नगर, नवा रायपुर
- सुबोध राम भगत, कार्यपालन अभियंता को कार्यपालन अभियंता, कार्यालय अधीक्षण अभियंता, लो.नि.वि., अम्बिकापुर मण्डल, अम्बिकापुर
इन नामों समेत कुल 62 कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता का तबादला हुआ है.