7 साल के बेटे ने शहीद पिता को दी मुखाग्नि, पत्नी ने रोते हुए किया सैल्यूट, आंखें नम कर देने वाला Video आया सामने
शहीद ASP आकाश राव का अंतिम संस्कार
CG News: सुकमा में शहीद हुए ASP आकाश राव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. सात साल के बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी. इसे देखकर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं.
7 साल के बेटे ने शहीद पिता को दी मुखाग्नि
सुकमा में हुए IED ब्लास्ट में आकाश राव शहीद हुए थे. आज उनका अंतिम संस्कार किया गया. जहां 7 साल के बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी. सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अर्थी को कंधा दिया. सीएम ने कहा कि वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. नक्सलवाद के खात्मे की लड़ाई जारी है, और 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का नासूर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अब्दुल की ID से आया मेल, परिसर को कराया गया खाली
पत्नी ने रोते हुए किया सैल्यूट
शहीद ASP आकाश राव को माना पुलिस बटालियन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पत्नी ने रोते हुए सैल्यूट किया और मां-पिता बिलख पड़े. अंतिम यात्रा जब तक सूरज चांद रहेगा, आकाश तेरा नाम रहेगा” के नारे” गूंजते रहे. अंतिम यात्रा में कलेक्टर गौरव सिंह के साथ कई अफसर और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
IED ब्लास्ट में शहीद हुए थे आकाश राव
9 जून को सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट में एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए. वहीं इस ब्लास्ट में टीआई, कोंटा एसडीओपी समेत 4 जवान घायल हो गए. ये जवान गोलापल्ली की ओर से नए कैंप स्थापना कर कोंटा लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें- Bastar: नक्सलियों का आज बस्तर बंद, हमले के खतरे के बीच अलर्ट, घने जंगलों में तैनात रहे सुरक्षाबल
बैंक की नौकरी छोड़ बने पुलिस अफसर
42 वर्षीय आकाश राव गिरपून्जे, रायपुर जिले के निवासी थे. उन्होंने 2013 में फर्स्ट अटेम्प में राज्य पुलिस सेवा में उनका चयन हुआ था. इससे पहले वह यूको बैंक में PO के पद पर तैनात थे. इस प्रकार उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़कर पुलिस ज्वाइन की थी.
रायपुर से किया था बीकॉम
आकाश राव की स्कूलिंग कालीबाड़ी स्कूल रायपुर से हुई थी. इसके बाद रायपुर के ही एक कॉलेज से बीकॉम किया. उन्होंने ग्रेजुएशन करने के बाद IAS बनने के लिए यूपीएससी की तैयारी शुरू की.