सुकमा में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई, CPI के बड़े नेताओं के ठिकानों पर मारा छापा

CG News: सुकमा जिले में फिर एक बार ACB-EOW की छापेमार कार्यवाही चल रही हैं. जिले के अलग-अलग प्रबंधकों के घर ये रेड चल रही है. इसके अलावा पूर्व विधायक और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के घर में भी छापेमारी चल रही हैं.
CG News

ACB-EOW की छापेमारी

CG News: सुकमा जिले में फिर एक बार ACB-EOW की छापेमार कार्यवाही चल रही हैं. जिले के अलग-अलग प्रबंधकों के घर ये रेड चल रही है. इसके अलावा पूर्व विधायक और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के घर में भी छापेमारी चल रही हैं.

तेंदूपत्ता की बोनस राशि में हुआ घोटाला

इन पर सुकमा जिले में तेंदूपत्ता बोनस राशि मामले घोटाले के आरोप लगे थे. ग्रामीण आदिवासी संग्राहकों को लगभग 6 करोड़ रुपए बांटने थे जिस राशि पर गबन के आरोप लगा था. जिस तेंदूपत्ता बोनस मामले को लेकर मनीष कुंजाम बार बार जांच और कार्यवाही के लिए प्रशासन को आवेदन भी दिया था.

8 मार्च को भी हुई थी छापेमारी

इसके पहले 8 मार्च को सुकमा डीएफओ के घर पर एसीबी और EOW की छापेमारी हुई हैं. उनपर भी तेंदूपत्ता बोनस राशि मामले में संलिप्ता का आरोप लगा था. सुकमा डीएफओ अशोक पटेल पर कार्यवाही करते हुए निलंबित भी किया और उसके बाद उनके घर पर भी एसीबी और EOW की रेड पड़ी. अब सुकमा जिले के कांग्रेस नेता और सीपीआई नेताओं ने आरोप लगाया कि ये भाजपा सरकार बदले भी कार्यवाही कर रही हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनवा में सीपीआई भाजपा का समर्थन नहीं करने के कारण उनके घर पर ये जांच टीम भेजी हैं और उनको बदनाम करने की तैयारी की हैं.

ये भी पढ़ें- Weather Update: 15 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी, दिल्ली में प्री मानसून से मिलेगी राहत, जानिए एमपी-छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल

इनके घर पर पड़ रहा छापा

CPI नेता – मनीष कुंजाम
कोंटा प्रबंधक – शरीफ़ खान
पलचलमा प्रबंधक – वेंकट रवाना
फूलबगड़ी प्रबंधक- राजेशेखर पुराणिक
जगरगुंडा प्रबंधक- रवि गुप्ता,
मिशिगुडा प्रबंधक- राजेश आयतु,
एर्राबोर प्रबंधक – महेंद्र सिंह
पेदाबोडकेल के प्रबंधक सुनील के घर
जग्गावरम प्रबंधक – मनोज कवासी

ज़रूर पढ़ें