CG News: बलरामपुर मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, प्रधान आरक्षक समेत 8 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन अटैच

CG News: युवक की आत्महत्या के मामले में बलरामपुर थाना के आठ पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है. लाइन अटैच किए गए पुलिस कर्मियों में प्रधान आरक्षक और आरक्षक भी शामिल है. बता दें कि जांच प्रभावित न हो इसलिए पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया गया है.
Chhattisgarh news

बलरामपुर में लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ाया

CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस हिरासत में मौत के मामले में सरकार ने एक बड़ी कार्यवाही की है और बलरामपुर थाने में पोस्टेड पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं थाना के पदस्थ थाना प्रभारी और एक आरक्षक को सस्पेंड किया जा चुका है तो सरकार पूरे मामले की न्यायिक जांच करा रही है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ राज्य को कैसे मिला ‘छत्तीसगढ़’ नाम, जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

इन 8 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन अटैच

CG News

युवक की आत्महत्या के बाद बलरामपुर में मचा बवाल

बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने विस्तार न्यूज़ से बातचीत में बताया कि सरकार पूरे मामले को लेकर गंभीर है और घटना की न्यायिक जांच कराई जा रही है वहीं बलरामपुर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक और आरक्षकों को हटा दिया गया है उनके जगह पर नए पुलिस कर्मियों की थाना में स्थापना की जा रही है बता दें कि बलरामपुर थाने में पुलिस हिरासत में गुरू चंद मंडल नामक युवक की मौत हो गई थी इसके बाद परिजनों और क्षेत्र के लोगों ने बलरामपुर थाने में तोड़फोड़ की थी तो कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई थी दूसरी तरफ परिजनों ने भी युवक का शव लेने से इनकार कर दिया था और बलरामपुर में खूब हंगामा हुआ था इसके बाद यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कांग्रेस के बड़े नेता पहुंचे थे तो स्थानीय विधायक और कृषि मंत्री राम विचार नेताम भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित परिवार के परिजनों को तत्कालीन सहायता के रूप में ₹50000 दिलाया है। साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने का भी ऐलान किया था.

 

ज़रूर पढ़ें