CG News: टामन सोनवानी मामले में अजय चंद्राकर ने सीएम साय से पूछा सवाल, मुख्यमंत्री ने दिया ये जवाब
CG News: भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने PSC के पूर्व सचिव टामन सोनवानी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर विधानसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सवाल पूछा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने भी लिखित जवाब दिया. सीएम ने कहा, “जांजगीर चांपा में टामन सिंह सोनवानी के पंचायत सीईओ रहते हुए मनरेगा में भ्रष्टाचार के एक दर्जन आरोप लगे थे. इसके कारण टामन सोनवानी की वेतन वृद्धि रोकी गई थी. उन्होंने आगे कहा कि साल 2012 से 2014 के बीच तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ टामन सोनवानी के खिलाफ गड़बड़ी की जांच की गई थी.
यह भी पढ़ें: दुबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए पाकिस्तानी सिंगर Rahat Fateh Ali Khan, पूर्व मैनेजर ने की थी शिकायत
जांच के दौरान पता चला कि 9 ग्राम पंचायत में मनरेगा मद से एक करोड़ से अधिक खर्च किया गया. इसमें सरकारी राशि का दुरुपयोग पाया गया. जांच के लिए 8 फरवरी 2017 को विभागीय जांच आयुक्त को जिम्मेदारी दी गई थी. जांच में 12 आरोपों में से तीन आरोप को प्रमाणित पाया गया बाकी आरोप आंशिक रूप से प्रमाणित पाए गए.आरोप प्रमाणित होने के बाद टामन सिंह सोनवानी की दो वेतन वृद्धि रोकी गई थी..