Ambikapur: भूपेश बघेल के स्वागत को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे, देखें Video

Ambikapur: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर के कुनकुरी नगर पालिका के नव निर्वाचित पार्षद और अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने अम्बिकापुर पहुंचे. इसी बीच उनके स्वागत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
CG News

आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

Ambikapur: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर के कुनकुरी नगर पालिका के नव निर्वाचित पार्षद और अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने अम्बिकापुर पहुंचे. इसी बीच उनके स्वागत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

भूपेश बघेल के स्वागत को लेकर आपस में भिड़े कार्यकर्ता

पूर्व CM भूपेश बघेल आज अम्बिकापुर पहुंचे. जहां गांधी चौक में पूर्व सीएम के स्वागत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता बीच सड़क पर आपस में भीड़ गए. कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात घूंसे चले. बता दें कि इस स्वागत कार्यक्रम में TS बाबा और भूपेश बघेल दोनों गुट के कार्यकर्ता पहुंचे थे.

TS सिंहदेव के PCC बनने की बात पर बोले भूपेश बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने TS सिंहदेव को पीसीसी चीफ बनाये जाने की अटकलों पर कहा कि पीसीसी अध्यक्ष कौन होगा हाई कमान तय करेगा.

राज्य सरकार ने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया

उन्होंने निकाय व पंचायत चुनाव में मिली हार पर कहा कि राज्य सरकार ने निकाय व पंचायत चुनाव जीतने सरकारी तंत्र का दुरूपयोग किया है. वहीं छत्तीसगढ़ में साय सरकार के 1 साल पर उन्होंने कहा कि साय सरकार पूरी तरह असफल है.. मेरे घर ED आई तो मंतु राम मामले का पेन ड्राइव मिला. 100 एकड़ में धान की खेती करता हूं, 40 एकड़ में अमरुद लगा है.

ज़रूर पढ़ें