जमीन हड़पने के लिए माफिया ने बनवा दिया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र, महिला बोली- मैं जिंदा हूं…8 साल से दे रही सबूत

CG News: अंबिकापुर क्षेत्र की जीवित महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र जमीन माफिया ने उसकी जमीन हड़पने बनवा लिया. यहां कागजों में शंकर बाई का 8 साल पहले मृत्यु सर्टिफिकेट बनवाया गया. अब शंकर बाई पंचायत में खड़ा होकर अपने आप को जीवित करने का प्रमाण पत्र मांग रही है.
CG News

पीड़िता शंकरा बाई

CG News: सरगुजा में जीवित महिला का मृत्यु प्रमाण बनवाकर जमीन हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अंबिकापुर क्षेत्र की जीवित महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र जमीन माफिया ने उसकी जमीन हड़पने बनवा लिया. यहां कागजों में शंकर बाई का 8 साल पहले मृत्यु सर्टिफिकेट बनवाया गया. अब शंकर बाई पंचायत में खड़ा होकर अपने आप को जीवित करने का प्रमाण पत्र मांग रही है.

माफिया ने बनवाया महिला का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र

दरअसल पूरा मामला अंबिकापुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिट्ठीकला का है, जहां शंकरबाई का साल 2016 में ग्राम पंचायत के सचिव दयाराम पैकरा के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया गया. शंकर बाई का गांव में करोड़ो की जमीन है, जिसे भू माफिया और शंकर बाई के रिश्तेदारो ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर शंकर बाई को मरा हुआ घोषित कर बेश कीमती जमीन को बड़ी रकम में बेचने की साजिश रचा है. वहीं पीड़ित महिला अपनी पुश्तैनी जमीन को बेचना नहीं चाहती है जिसके चलते इसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर जीवित महिला को मृत् घोषित कर रिकार्ड दुरुस्त कर दिया गया है मगर जमीन का रजिस्ट्री होना अभी बाकी है.

महिला 8 साल से दे रही जीवित होने का सबूत

जब शंकर बाई को मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने की जानकारी मिली तब इसने मणिपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए न्यायालय में भी परिवाद दायर किया है वही पीड़ित महिला ने अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रही है. दरअसल अंबिकापुर शहर से लगे महज 10 किलोमीटर की दूरी पर भू माफिया सस्ते दामों में जमीनों को खरीद कर महंगे दामों में बेचने का सौदा करते हैं जिसके लिए भू माफिया किसी अपनी मंशा को पूरी करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं.

अब देखना होगा कि क्या महिला को फिर से प्रशासन जीवित प्रमाण पत्र जारी करता है या माफिया जमीन हड़पने में सफल हों जाते हैं.

ज़रूर पढ़ें