CG News: BJP विधायक खुशवंत साहेब के काफिले पर हमला, हाथ में लगी चोट, देखें VIDEO
MLA खुशवंत साहेब के काफिले पर हमला
CG News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आरंग से BJP विधायक गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर अचानक हमला हो गया. विधायक नवागढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर लौट रहे थे. इस दौरान कुछ बदमाशों ने उनकी कार पर हमला कर दिया. पथराव के कारण विधायक गुरु खुशवंत साहेब के कार के शीशे फूट गए. वहीं, MLA के हाथ में चोट भी लग गई.
BJP विधायक खुशवंत साहेब के काफिले पर हमला
शनिवार को छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर अचानक हमला हुआ. विधायक नवागढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर लौट रहे थे. शाम करीब 7:00 से 7:30 बजे के बीच बेमेतरा-रायपुर बायपास पर भोईनाभांठा के पास उनकी कार पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव कर दिया. इस हमले में कार का अगला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
हाथ में लगी चोट
इस हमले में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के हाथ में चोट लग गई है. गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गए.
जांच जुटी पुलिस
पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमला किसने किया और इसके पीछे का मकसद क्या था. इस घटना से बेमेतरा और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है. विधायक के समर्थकों और स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
विधायक ने की एसएसपी और स्थानीय विधायक से मुलाकात
घटना के बाद विधायक गुरु खुशवंत ने बेमेतरा एसएसपी रामकृष्ण साहू और बेमेतरा से भाजपा विधायक दीपेश साहू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हमले की पूरी जानकारी साझा की. बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कहा- ‘ईश्वर की कृपा से विधायक गुरु खुशवंत पूरी तरह सुरक्षित हैं, जो हम सभी के लिए राहत की बात है. हम इस असामाजिक कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.’ पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और जल्द ही हमलावरों तक पहुंचने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024: छत्तीसगढ़ के 7 शहरों को देश भर में स्वच्छता में मिलेगा सम्मान
धर्मगुरु बालदास साहेब करेंगे घटनास्थल का निरीक्षण
आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब पर रात को हुए हमले को लेकर सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान बेमेतरा एसएसपी और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे.