बैंक की जॉब छोड़ पुलिस अफसर बने थे आकाश राव, विशेष सेवा के लिए राष्ट्रपति ने गैलेंट्री अवार्ड से किया था सम्मानित

आकाश राव गिरपुन्जे
CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों की लगाई IED से कोंटा के एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए. जिसके चलते हमने एक जबांज को खो दिया. जवानों से सीधी लड़ाई में मात खाने के बाद बौखलाए नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है.
IED ब्लास्ट में शहीद हुए आकाश राव
9 जून को सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट में एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए. वहीं इस ब्लास्ट में टीआई, कोंटा एसडीओपी समेत 4 जवान घायल हो गए. ये जवान गोलापल्ली की ओर से नए कैंप स्थापना कर कोंटा लौट रहे थे.
बैंक की नौकरी छोड़ बने पुलिस अफसर
42 वर्षीय आकाश राव गिरपून्जे, रायपुर जिले के निवासी थे. उन्होंने 2013 में फर्स्ट अटेम्प में राज्य पुलिस सेवा में उनका चयन हुआ था. इससे पहले वह यूको बैंक में PO के पद पर तैनात थे. इस प्रकार उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़कर पुलिस ज्वाइन की थी.
रायपुर से किया था बीकॉम
आकाश राव की स्कूलिंग कालीबाड़ी स्कूल रायपुर से हुई थी. इसके बाद रायपुर के ही एक कॉलेज से बीकॉम किया. उन्होंने ग्रेजुएशन करने के बाद IAS बनने के लिए यूपीएससी की तैयारी शुरू की.
विशेष सेवाओं के लिए मिल सम्मान
शहीद आकाश राव वर्ष 2013 में सीधी भर्ती से डीएसपी बने थे. प्रशिक्षण के बाद रायपुर, कांकेर, राजनांदगांव के मोहला-मानपुर, दुर्ग, महासमुंद, सुकमा के कोंटा में एएसपी के तौर पर पदस्थ थे. नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सेवा के लिए वर्ष 2019 में उन्हें राष्ट्रपति ने गैलेंट्री अवार्ड से समानित किया था.
बेटी के जन्मदिन के लिए घर आने वाले थे आकाश
एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे 2 दिन बाद 11 जून को अपनी बेटी के जन्मदिन पर रायपुर निवास आने वाले थे. उन्होंने अपनी बेटी से वादा किया था कि वे जन्मदिन साथ मनाएंगे, लेकिन इसके पहले ही वो IED ब्लास्ट में शहीद हो गए.
बता दें कि आकाश के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी. दोनों स्कूल में पढ़ाई करते हैं, गर्मी छुटी में फिलहाल बच्चों को लेकर उनकी पत्नी अपने घर गई थी.