CG News: IIT के प्रोग्राम में कॉमेडी कर बुरे फंसे यश राठी, दर्ज हुई FIR
CG News: भिलाई आईआईटी के वार्षिक उत्सव में भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी ने जमकर अश्लीलता परोसी यश राठी की स्पीच में गालियां और मास्टरबेट की बातें सुनकर वहां बैठे प्रोफेसर और उनके परिवारवालों को कान बंद करना पड़ गया. इसके विरोध में हिंदू संगठनों और एनएसयूआई के कार्यकर्ता द्वारा जेवरा सिरसा चौकी मैं यश राठी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
IIT के प्रोग्राम में कॉमेडी करके बुरे फंसे यश राठी
बता दें कि आईआईटी भिलाई में 15 नवंबर को आईआईटी कैंपस में कार्यक्रम रखा गया था, उसे कार्यक्रम में कॉमेडियन यश राठी को बुलाया गया था, यश राठी ने कार्यक्रम की शुरुआत तो इंग्लिश स्पीच से की, लेकिन जैसे ही उन्होंने हिंदी में बोलना शुरू किया अश्लील और गंदे शब्दों का उपयोग करने लगे कार्यक्रम में सामने बैठे स्टूडेंट्स और प्रोफेसर भी ऐसी अश्लील शब्द सुन असहज महसूस करने लगे तभी यश को आयोजकों ने बीच में ही रोक दिया इस दौरान मोबाईल से बनाया जा रहा, वीडियो सप्ताह भर बाद वायरल हो रहा है. एनएसयूआई और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने इस तरह की हरकत का विरोध कर किया है, यश राठी खिलाफ पुलिस में भी शिकायत की है.
ये भी पढ़ें- CG News: जयराम नगर बनेगा सोलर विलेज, कलेक्टर ने की पीएम सूर्यघर बिजली योजना की समीक्षा
मामले में जांच जारी
वही एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि भिलाई आईआईटी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में कॉमेडियन यश राठी बुलाया गया था, यश राठी के द्वारा आपत्तिजनक बातें हुई थी, सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विभिन्न संगठनों ने ज्ञापन दिया है. ज्ञापन की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.