भिलाई में भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी, पूर्व सीएम का X पर पोस्ट- ED आ गई
ED Raid: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई वाले घर पर ED ने छापेमारी की. जहां 6 इनोवा गाड़ियों में ईडी की टीम सुबह 6 बजे आई. जिसमें 1 दर्जन से ज्यादा ईडी के अधिकारी है. वहीं CRPF जवान के साथ राज्य पुलिस फोर्स भी भारी संख्या में तैनात है.
ED Raid: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई वाले घर पर ED ने छापेमारी की. जहां 6 इनोवा गाड़ियों में ईडी की टीम सुबह 6 बजे आई. जिसमें 1 दर्जन से ज्यादा ईडी के अधिकारी है. वहीं CRPF जवान के साथ राज्य पुलिस फोर्स भी भारी संख्या में तैनात है.
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
ईडी रेड पर भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा.” ED आ गई. आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है. अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था. भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है.”
15 जुलाई को विजय अग्रवाल के घर हुई थी छापेमारी
बता दें कि इससे पहले 15 जुलाई को ED की टीम दुर्ग पहुंची थी. दुर्ग के दीपक नगर में छत्तीसगढ़ के बड़े होटल कारोबारी और सागर होटल के मालिक विजय अग्रवाल के बंगले पर ED का छापा पड़ा था. सुबह 6 बजे ईडी के अधिकारी दो गाड़ियों में सवार होकर होटल व्यवसायी के घर पहुंचे थे.