CBI के एक्शन पर भूपेश ने तोड़ी चुप्पी, BJP पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- महादेव ऐप मामले में हमने कराई थी जांच
कांग्रेस ने की पीसी
CG News: छत्तीसगढ़ में कल सुबह CBI ने छापेमार कार्रवाई की. CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं और अधिकारियों के घर पर रेड मारी. इसे लेकर प्रदेश भर में जमकर सियासत हुई. वहीं कांग्रेस ने इस मामले पर रायपुर के राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें भूपेश बघेल ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए.
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे – भूपेश बघेल
CBI की छापेमारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, महादेव सट्टा ऐप के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे. 200 सौ ज्यादा FIR दर्ज किया गया है. 160 से ज्यादा मोबाइल फोन जब्त किया गया.
ED ने राजनीति करना शुरू किया
उन्होंने आगे कहा कि जुआ सट्टा को रोकने के लिए हमारी सरकार ने कानून लाया था. सबसे ज्यादा कार्यवाही छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने किया था हमारा उद्देश्य बहुत पवित्र था. जुआ सट्टा से परिवार बर्बाद होता है. भारत सरकार को पत्र लिखकर गिरफ्तारी करने की मांग की थी. रवि उप्पल और मुकेश चंद्राकर गिरफ्तारी हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर थे. ऑनलाइन सट्टा को रोकने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा गया था.
ये भी पढ़ें- महापौर ने भिलाई के लिए पेश किया 800 करोड़ का अनुमानित बजट तो भड़का विपक्ष, सदन में हुई जमकर गहमा गहमी
हमारी सरकार ने की थी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल के मामले में भारत सरकार को पत्र लिखा. इसके बाद भी आज तक दोनों के मामले में कार्रवाई नहीं की गई. महादेव सट्टा ऐप को बंद करने हमने PM को भी पत्र लिखा. ED ने इस मामले में राजनीति करना शुरू कर दिया. शुभम सोनी का नाम आया और वीडियो BJP ने जारी किया. असीम दास होटल में रुका और पकड़ा गया था. जिस गाड़ी को पकड़ा गया वह भाजपा के नेता की थी. असीम दास, सौरभ चंद्राकर की फोटो BJP नेताओं के साथ है.
अब कोर्ट का रास्ता अपनाएगी कांग्रेस
कांग्रेस अब कोर्ट का रास्ता अपनाएगी. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने CBI पर आरोप लगाया कि CBI महिला कांस्टेबल के बिना देर रात तक घर में जांच करती रही. CBI ने रायपुर निवास में कार्रवाई की सूचना नहीं दी. CBI की जांच प्रक्रिया में बहुत बातें हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि इस बात को उचित मंच पर रखेंगे, पत्र लिखेंगे.