नक्सलियों की मांद में पहुंचे जवान, बीजापुर-तेलंगाना बार्डर पर इसी गुफा में छिपे थे नक्सली, Video आया सामने

CG News: नक्सल ऑपरेशन पर निकले सुरक्षा बलों को बीजापुर में कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों के पास एक प्राकृतिक गुफा मिली है. ये गुफा इतनी बड़ी है कि इसमें कई सौ नक्सली एक साथ छिप सकते थे, हालांकि सुरक्षा बलों के पहुंचने से पहले नक्सली यहां से निकल गए थे.
CG News

गुफा में पहुंचे जवान

CG News: छत्तीसगढ़-तेलांगाना बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में ‘लाल आतंक’ के खिलाफ 5 दिनों से सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन जारी है. इस सबसे बड़े ऑपरेशन के दौरान जवानों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां सुरक्षा जवान नक्सलियों की गुफा में पहुंच गए है. यहां एक साथ कई सौ नक्सली छिप सकते है.

कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में मिली नक्सलियों की सुरंग

सुरक्षा बलों को बीजापुर में कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों के पास एक प्राकृतिक गुफा मिली है. ये गुफा इतनी बड़ी है कि इसमें कई सौ नक्सली एक साथ छिप सकते थे, हालांकि सुरक्षा बलों के पहुंचने से पहले नक्सली यहां से निकल गए थे.

ये भी पढ़ें- Weather Update: एमपी-छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली में तापमान 43 डिग्री के पार, जानिए आपके शहर के मौसम का हाल

गुफा में कई सौ नक्सली एक साथ रह सकते है

बताया जा रहा है कि ये गुफा इतनी बड़ी है कि उसमें एक वक्त में 1 हजार से ज्यादा लोग छिपकर रह सकते हैं. माओवादियों के लिए ये सुरक्षित ठिकाना था लेकिन जवानों को अपनी ओर आता देख माओवादी यहां से भागने में कामयाब रहे. इस गुफा में सर्च ऑपरेशन पूरा करने के बाद जवान दुर्गमराज गुट्टा और कर्रेगुट्टा के पहाड़ में बने गुफाओं की सर्चिंग कर रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें