Bijapur में खाट पर स्वास्थ्य व्यवस्था, मरीज को 3km खाट पर लेटाकर एम्बुलेंस तक ले गए ग्रामीण, Video आया सामने

Bijapur: बीजापुर जिले के गंगालूर तहसील अंतर्गत पुसनार गांव में बुनियादी सुविधाओं की कमी एक बार फिर सामने आई है. सड़क मार्ग के अभाव में यहां के ग्रामीणों को मजबूरी में बीमार और घायल व्यक्तियों को खाट पर लादकर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है.
CG News

खाट पर मरीज ले जाते लोग

Bijapur: बीजापुर जिले के गंगालूर तहसील अंतर्गत पुसनार गांव में बुनियादी सुविधाओं की कमी एक बार फिर सामने आई है. सड़क मार्ग के अभाव में यहां के ग्रामीणों को मजबूरी में बीमार और घायल व्यक्तियों को खाट पर लादकर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है.

खाट में लेकर मरीज को ले जाते ग्रामीण

ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया, जब पुसनार पंचायत के बंटीपारा निवासी लछु पुनेम ताड़ के पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद तत्काल सहायता उपलब्ध न होने के चलते ग्रामीणों ने मिलकर लछु पुनेम को खाट पर लिटाया और करीब तीन किलोमीटर का पैदल सफर तय कर उन्हें मुख्य सड़क तक लाया. यहां पहले से खड़ी 108 एम्बुलेंस टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- CG News: 241वीं वाहिनी का धूमधाम से मना स्थापना दिवस, अधिकारी ने ली सलामी

मरीज का अस्पताल में इलाज जारी

एम्बुलेंस सेवा की ओर से तत्काल कार्रवाई करते हुए बीजापुर अस्पताल के ईएमटी रविन्द्र कुमार जल्ली और वाहन पायलट राजेश कोरसा ने मौके पर पहुंचकर करीब तीन किलोमीटर का पैदल रास्ता तय किया और मरीज को स्ट्रेचर के सहारे खाट से एम्बुलेंस तक लाया गया. इसके बाद लछु पुनेम को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

लचर स्वास्थ्य व्यवस्था हुई उजागर

यह घटना ना केवल स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि आज भी जिले के कई गांव ऐसे हैं, जहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है. ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस इलाके तक सड़क का निर्माण कराया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानियों से बचा जा सके.

ज़रूर पढ़ें