Video: शराबियों को छुड़ाने बीजेपी नेता ने पुलिस के सामने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, भूपेश बघेल ने सरकार पर उठाए सवाल

CG News: बलरामपुर जिले में एक भाजपा नेता ने पुलिस के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा किया और यह ड्रामा इसलिए ताकि वह अपने समर्थकों को पुलिस से छुड़ा सके.
CG News

पूर्व सीएम भूपेश बघेल

CG News: सरगुजा संभाग में कानून व्यवस्था बिल्कुल तार तार होती जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि हर जिले में पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारी का हौसला असमाजिक तत्व राह चलते पस्त कर दे रहे हैं. पुलिस के अधिकारी कार्रवाई भी नहीं कर पा रहे हैं. इस बीच बलरामपुर जिले में एक भाजपा नेता ने पुलिस के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा किया और यह ड्रामा इसलिए ताकि वह अपने समर्थकों को पुलिस से छुड़ा सके. पुलिस ने उसके समर्थको को इसलिए पकड़ा था क्योंकि वे शराब के नशे में सड़क पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहे थे और यह सब कुछ भाजपा नेता और भाजपा जिला उपाध्यक्ष को पसंद नहीं आया इसके बाद वे सड़क पर लेट गए.

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने सड़क पर लेट कर किया ड्रामा

इस दौरान उनके समर्थक बलरामपुर थाना के प्रभारी को रौब दिखाते हुए 2 दिन के भीतर थाने से हटाने तक की धमकी देने से बाज नहीं आए. बलरामपुर जिला मुख्यालय में पुलिस की चेकिंग से नाराज भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह ने जमकर ड्रामा किया. कोतवाली थाना के सामने बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष के हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमे बीजेपी कार्यकर्त्ता थाना प्रभारी को धमकाते हुए दिख रहें है.

हाई वोल्टेज ड्रामें का वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र के कुछ भाजपा कार्यकर्ता बलरामपुर में पहुंचे थे और यहां पर उन्होंने एक पार्टी में भाग लिया इसके बाद रात में वापस लौट रहे थे इसी दौरान पुलिस ने कोतवाली थाना के सामने उन्हें रोक लिया और जांच करना शुरू कर दिया यह सब कुछ कार्यकर्ताओं को ठीक नहीं लगा इसके बाद उन्होंने जिला उपाध्यक्ष भाजपा को फोन लगा दिया भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और अपने समर्थकों को छोड़ने के लिए पुलिस से कहने लगे लेकिन पुलिस का कहना था कि वह शराब के नशे में है इसलिए चालानी कार्रवाई की जा रही है इस पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष नाराज हो गए और सड़क पर लेटने लगे इस दौरान इसका आसपास के लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया इसके बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सुशासन पर सवाल उठाया है और पूछा है क्या यही सुशासन है. दूसरी तरफ माना जा रहा है कि इसे भाजपा की किरकिरी हो रही है तो इस भाजपा नेता के खिलाफ जल्द ही संगठन बड़ी कार्रवाई कर सकता है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में अदाणी ग्रुप करेगा ऊर्जा, सीमेंट और CSR में बड़ा विस्तार, 75,000 करोड़ का होगा निवेश

भूपेश बघेल ने सरकार पर उठाए सवाल

भाजपा जिला उपाध्यक्ष के वायरल वीडियो को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट किया है, और कानून व्यवस्था सहित सरकार पर भी सवाल उठाया है.

दूसरी तरफ अंबिकापुर में मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस के द्वारा इन दिनों कार्रवाई की जा रही है लेकिन पुलिस ने जब कार्रवाई के लिए एक बुलेट सवार व्यक्ति को रोका तो वह पुलिस जवानों पर ही बिखर पड़ा और पुलिस कर्मियों को धमकी दे रहा है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, जिसमें वह पुलिसकर्मियों के लिए अश्लील शब्दों का प्रयोग करता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन इस शख्स के खिलाफ भी अब तक पुलिस में अपराध पंजीबद्ध नहीं हुआ है.

अम्बिकापुर में बढ़ रहा अपराध

अंबिकापुर में अपराधी के तत्वों का हौसला इतना बुलंद है कि वे राह चलते लोगों की पिटाई भी करने लगे हैं. ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें जिला बदर का एक आरोपी अपने साथियों के साथ बाइक में जा रहे हैं युवकों के साथ रास्ता रोककर मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसे पुलिस ने कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था लेकिन जेल से वापस आने के बाद फिर से उसके द्वारा शहर में आतंक फैलाया जा रहा है, हालांकि इस मामले की रिपोर्ट भी थाने में अब तक दर्ज नहीं कराई गई है. अपराधिक तत्वों के ऐसे हौसले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होने की वजह से पुलिस के जवान भी डरे सहमे दिखाई दे रहे हैं क्योंकि कभी उन्हें नेता धमका रहे हैं तो कभी असामाजिक तत्व और यही वजह है कि वे ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं और स्थिति बिगड़ रही है.

ज़रूर पढ़ें