CG News: प्रेमी ने प्रेमिका से पीछा छुड़ाने हत्या कर लाश को दफनाया, 11 महीने बाद खुलासा, जानिए पूरा मामला

CG News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस वारदात में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद लाश को दफना दिया. वारदात के 11 महीने बाद पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर जांच शुरू कर दी है.
CG News

मृतिका

CG News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस वारदात में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद लाश को दफना दिया. वारदात के 11 महीने बाद पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर जांच शुरू कर दी है. वहीं जिस जगह पर आरोपी के द्वारा लाश को दफनाने की जानकारी दी गई है.

पुलिस उस स्थान पर निगरानी शुरू कर दी है और आने वाले कुछ समय बाद कब्र की खुदाई कर लाश को बाहर निकाला जाएगा, हालांकि माना जा रहा है कि लाश बुरी तरीके से सड़ चुकी होगी और वहां से सिर्फ कंकाल ही बरामद होगा, क्योंकि इस घटना को हुए 11 महीने से अधिक का समय बीत चुका है, वहीं दूसरी तरफ मृतिका का पिता भी गायब है और आशंका जताई जा रही है कि कहीं उसकी भी तो हत्या कर लाश को ठिकाने तो नहीं लगाया गया है.

प्रेमी ने प्रेमिका से पीछा छुड़ाने हत्या कर लाश को दफनाया

सूरजपुर जिले के खडगवा पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित सोनगरा गांव निवासी सीमा पंडो और उसका पिता पिछले 11 महीने से लापता हैं. बताया जा रहा है कि सीमा के पिता ने अपनी बेटी के लापता होने की जानकारी खडगवा पुलिस चौकी में दी थी और आशंका जताई थी कि उसकी बेटी की गांव के ही युवक के द्वारा हत्या की गई होगी लेकिन इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की लेकिन पुलिस तब मामले का खुलासा नहीं कर पाई और इसी बीच युवती का पिता भी गायब हो गया, लेकिन जब इसकी जानकारी पंडो समाज के पदाधिकारियों को मिली तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की त्वरित जांच की मांग की और कहा कि अगर पुलिस इस पूरे मामले का पर्दाफाश नहीं करती है तो वे आंदोलन करेंगे इसके बाद सूरजपुर जिले की पुलिस सक्रिय हुई और जिस युवक पर आशंका जताई जा रही थी, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. जिस पर उसने कबूल किया कि सीमा की हत्या उसके द्वारा ही की गई है, और लाश को दफना दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी सीमा को अपनी पत्नी के रूप में रख रहा था, हालांकि दोनों ने शादी नहीं की थी यह भी आरोप है कि आरोपी के द्वारा ड्यूटी को उसके घर से जबरदस्ती अपने साथ ले जाया गया था और जब इसका विरोध युवती की मां ने किया था तो आरोपी ने उसकी मां के साथ भी मारपीट किया था.

ये भी पढ़ें- CG News: बलौदाबाजार में CBI की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 2 अफसरों को 37 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

मृतिका का पिता भी गायब

पंडो समाज के सचिव देवचंद पंडो ने बताया कि सोनगरा झींगादोहर निवासी सीमा पंडो 19 जनवरी 2024 से लापता थी. उसके पिता सोहर पंडो भी लापता हैं. सीमा पंडो के गायब होने के बाद सरसताल निवासी चन्द्रिका पंडो पर हत्या की आशंका जताई गई थी. सीमा को वह पत्नी के रूप में कुछ साल से साथ रखा था लेकिन इसके बाद उसने हत्या कर दी. हत्या के पीछे की वजह माना जा रहा है कि वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता था वही शिकायत बाद पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही नहीं करने के पीछे राजनैतिक संरक्षण को माना जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें