बीएड के बर्खास्त शिक्षकों के समर्थन में उतरे बृजमोहन अग्रवाल, CM साय को पत्र लिखकर की ये मांग…
सांसद बृजमोहन अग्रवाल
CG News: छत्तीसगढ़ में बीएड के बर्खास्त शिक्षक समायोजन की मांग कर रहे हैं, अब इसी बीच वरिष्ठ BJP नेता और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल इनके समर्थन में उतर गए हैं. उन्होंने CM विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर शिक्षकों के समायोजन की मांग करते हुए विषय में संवेदनशीलता दिखाने का आग्रह किया है.
बर्खास्त शिक्षकों के समर्थन में उतरे बृजमोहन अग्रवाल
बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश के 2621 बर्खास्त बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए CM विष्णु देव साय को पत्र लिखकर इन शिक्षकों को समायोजित करने की मांग की है.
आर्थिक और मानसिक संकट से जूझ रहे शिक्षक
बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पत्र में यह स्पष्ट किया कि वर्ष 2023 में राज्य सरकार द्वारा जारी की गई भर्ती प्रक्रिया में तकनीकी कारणों से नियुक्त सहायक शिक्षकों को 16 माह की सेवा के बाद बर्खास्त कर दिया गया. यह निर्णय इन शिक्षकों और उनके परिवारों पर आर्थिक और मानसिक संकट बनकर टूटा है.
अधिकतर शिक्षक मध्यम वर्गीय व बीपीएल परिवारों से आते हैं और अब बेरोजगारी के चलते उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है.
इसके लिए कमेटी बनाई गई है – अरुण साव
सांसद बृजमोहन अग्रवाल के इस पत्र को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कमेटी बनाई है, जो लगातार अध्ययन कर रही है. सरकार समिति की रिपोर्ट के आधार पर विचार करेगी.
बीएड शिक्षकों ने अंगारों पर चलकर किया प्रदर्शन
बता दें कि बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. लंबे समय से उनका प्रदर्शन जारी है. वह सरकार से एडजस्टमेंट की मांग कर रहे हैं. अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए बर्खास्त बीएड शिक्षक अनोखे तरीके से विरोध करते हैं. इस बार शिक्षकों ने अंगारों पर चलकर प्रदर्शन किया. इससे पहले उन्होंने नवरात्र के मौके पर चुनरी यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था.