“कुछ लोग खाते हिंदुस्तान का हैं, और गाते औरंगजेब की हैं”- मुगल शासक को लेकर विवाद के बीच बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान

सांसद बृजमोहन अग्रवाल
CG News: औरंगजेब और उसकी कब्र को लेकर देशभर में विवाद हो रहा है. वहीं ये विवाद इतना बढ़ गया कि सोमवार शाम नागपुर में हिंसा भड़क उठी. इसी बीच अब रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा बयान दे दिया है, उन्होंने कहा कि कुछ लोग खाते हिंदुस्तान का हैं, और गाते औरंगजेब की हैं. उन्होंने वक्फ संशोधन बिल पर सवाल उठाने वालों को भी जवाब दिया है.
“कुछ लोग खाते हिंदुस्तान का हैं, और गाते औरंगजेब की“
देशभर में औरंगजेब को लेकर जमकर विवाद हो रहा है. सियासत के साथ अब ये विवाद सड़क पर आ गया है और हिंसा होने लगी है. इसी बीच सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने औरंगजेब विवाद पर कहा कि यह देश के हित में नहीं है, “कुछ लोग खाते हिंदुस्तान की हैं, पर गाते औरंगजेब की हैं. कुछ लोग ऐसे हैं.”
वक्फ संशोधन बिल पर क्या बोले
उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को लेकर कहा कि जिस वक्फ की संपत्ति का फायदा करोड़ लोगों को होना चाहिए, गिने चुने लोग उसका फायदा उठा रहे हैं, और उनके पास जवाब भी नहीं है कि वह की लाखों एकड़ जमीन होने के बाद भी कितने मुस्लिम महिलाओं के जीवन को सुधारा है? कितने मुस्लिम नौजवानों के जीवन को सुधारा गया? कितनी स्कूल खोली गई कितने कॉलेज खुले गए और कितने अस्पताल खोले गए.
भाजपा सांसद ने कहा कि अगर देश की सरकार हमारे अल्पसंख्यकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अगर वक्त बिल में संशोधन ला रही है, तो उसका समर्थन करना चाहिए और जो लोग औरंगजेब और वक्फ बिल के नाम पर पूरे देश को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं, उनको जनता जवाब देगी और सरकार भी उनसे कड़ाई के साथ निपटेगी.
ये भी पढ़ें- CG Budget Session: शराब को लेकर सदन में भीड़ गए नेता, एक-दूसरे पर लगाए आरोप
औरंगजेब की कब्र को लेकर भड़की हिंसा
बता दें कि सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नागपुर के महाल इलाके में सांकेतिक तौर पर औरंगजेब की कब्र का दहन किया. इससे एक पक्ष भड़क गया. इसके बाद स्थिति बिगड़ने लगी. दो पक्षों में झड़प हो गई. इसके बाद पथराव, आगजनी और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. वहीं इस हिंसा में 30 से ज्यादा पुलिसवाले और 5 से 6 आम लोगों के घायल होने की खबर है. घटना के बाद पुलिस ने अब तक 60 से ज्यादा लोगों को हिंसा भड़काने के आरोप में हिरासत में लिया है.
अबू आजमी ने की थी औरंगजेब की तारीफ
हाल ही में सपा नेता अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान और बर्मा (म्यांमार) तक पहुंच गई थी. हमारा जीडीपी 24 प्रतिशत था और भारत को (औरंगजेब के शासनकाल के दौरान) सोने की चिड़िया कहा जाता था. इस पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कड़ी आपत्ति जताई थी. मंगलवार को इसपर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. शिंदे ने कहा कि अबू आजमी देशद्रोही कहा था.