CG News: 24 साल का हुआ छत्तीसगढ़; PM मोदी ने दी बधाई, 11000 दीए जलाकर मनाया जाएगा जश्न
CG News: 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुई थी. आज प्रदेश 24 साल का हो गया है. इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी, CM विष्णु देव साय,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेताओं ने प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इसके अलावा स्थापना दिवस के मौके पर रायपुर में 11000 दीए जलाकर जश्न मनाया जाएगा.
PM मोदी ने दी प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- ‘समस्त छत्तीसगढ़वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. वैभवशाली लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, यही कामना है.’
समस्त छत्तीसगढ़वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। वैभवशाली लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, यही कामना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2024
CM विष्णु देव साय ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर CM विष्णु देव साय ने प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा- ‘आप सभी प्रदेश वासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. छत्तीसगढ़ महतारी की कृपा और आशीर्वाद से हम सुशासन के रास्ते पर चलकर प्रदेश को संवारने का काम कर रहे हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जिस परिकल्पना के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, उसे साकार करने की दिशा में प्रदेश निरंतर अग्रसर हैं. हमारा छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति और खुशहाली के पथ पर अग्रसर रहे, धान का यह कटोरा सदैव भरा रहे, यही कामना है. आइये, राज्योत्सव के इस अनुपम अवसर पर अपने-अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाएं. जय जोहार, जय छत्तीसगढ़’
आप सभी प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
छत्तीसगढ़ महतारी की कृपा और आशीर्वाद से हम सुशासन के रास्ते पर चलकर प्रदेश को संवारने का काम कर रहे हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जिस परिकल्पना… pic.twitter.com/LgpB94FYkb
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 1, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा- ‘जनजातीय संस्कृति की खूबसूरती और खनिज संपदा से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ के बहनों-भाइयों को राज्य के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. छत्तीसगढ़ में जनजातीय संस्कृति और कला के संरक्षण-संवर्धन की यात्रा अविरल गति से जारी रहे और प्रदेश विकास व प्रगति के शिखर पर पहुंचे, ऐसी कामना करता हूं.’
जनजातीय संस्कृति की खूबसूरती और खनिज संपदा से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ के बहनों-भाइयों को राज्य के स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ। छत्तीसगढ़ में जनजातीय संस्कृति और कला के संरक्षण-संवर्धन की यात्रा अविरल गति से जारी रहे और प्रदेश विकास व प्रगति के शिखर पर पहुँचे, ऐसी कामना करता हूँ। pic.twitter.com/TtlIETEYu6
— Amit Shah (@AmitShah) November 1, 2024