छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा मंत्री? इस बैठक में फाइनल हो जाएंगे नाम

CG News: बीजेपी की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव मौजूद रहेंगे. इसमें विधायकों के परफॉर्मेंस पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा होने वाली है. जिसका लंबे समय से इंतजार हो रहा है.
CG News

CG News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर साय सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार (Chhattisgarh Cabinet Expansion) को लेकर चर्चा तेज हो गई है. आज सरकार की दो बड़ी बैठक हो रही है, जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

आज सुबह 10 बजे से मुख्यमंत्री निवास में विष्णु देव साय कैबिनेट की बैठक हो रही है. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और दोनों डिप्टी सीएम समेत सभी कैबिनेट मंत्री शामिल हुए है, वहीं इसके ठीक 2 घंटे बाद कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी.

बीजेपी की बैठक में फाइनल होंगे नए मंत्रियों के नाम

बीजेपी की इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव मौजूद रहेंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए सभी विधायकों को बाकायदा निर्देश जारी किया गया है. जानकारी के मुताबिक बैठक में विधायकों के परफॉर्मेंस पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा होने वाली है. जिसका लंबे समय से इंतजार हो रहा है.

4 नए चेहरे हो सकते है शामिल

इस तरह की बड़ी बैठकें आमतौर पर बड़े फैसले लेने के लिए ही बुलाई जाती हैं. अगर कैबिनेट विस्तार की बात करें तो, मंत्रिमंडल में 4 नए चेहरे शामिल हो सकते हैं, जबकि मंत्रियों के परफ़ॉर्मेंस के आधार पर कुछ मंत्रियों को हटाया भी जा सकता है.

ये भी पढ़ें- PM आवास बनाने के नियमों में हुआ बदलाव, अब 72 घंटों में मिलेगी बिल्डिंग परमिट, नहीं लगेगा शुल्क

14 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की तारीख भी आ गई है. इस बार मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होगा और 18 जुलाई तक चलेगा. जिसमें कुल 5 बैठकें होंगी. ऐसे में मानसून सत्र के एजेंडा और अहम मुद्दों पर चर्चा को लेकर भी कल की बैठक में रणनीति बनाई जा सकती है.

ज़रूर पढ़ें