CG News: सीवरेज गड्ढे में गिरकर दिव्यांश की मौत, CM विष्णु देव साय ने पीड़ित परिवार को दिया 4 लाख का मुआवजा

CG News: रायपुर के गुढ़ियारी थाना इलाके के गुलमोहर पार्क की EWS कॉलोनी में रविवार को सीवरेज गड्ढे में गिरकर दिव्यांश की मौत हो गई. इस मामले में CM विष्णु देव साय ने परिवारजनों को तत्काल 4 लाख रूपये आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए है.
CG News

गड्ढे में गिरकर बच्चे की मौत

CG News: रायपुर के गुढ़ियारी थाना इलाके के गुलमोहर पार्क की EWS कॉलोनी में रविवार को सीवरेज गड्ढे में गिरकर दिव्यांश की मौत हो गई. इस मामले में CM विष्णु देव साय ने परिवारजनों को तत्काल 4 लाख रूपये आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए है. साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है.

दिव्यांश के परिवार को मिली 4 लाख की सहायता

CM विष्णु देव साय के निर्देश पर मृत बालक दिव्यांश के परिवारजनों क 4 लाख की सहायता राशि दी गई है. वहीं CM साय के आदेश पर रायपुर जिला प्रशासन और रायपुर नगर पालिक निगम के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ सतत संपर्क बनाकर आकस्मिक घटना के तत्काल पश्चात अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे, दो अन्य बालकों की स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं. दोनों बालकों का स्वास्थ्य निरंतर सुधर रहा है.

अधिकारियों को नोटिस जारी

राजधानी शहर रायपुर में घटना की पुनरावृति रोकने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने नगर निगम जोन 6 जोन कमिश्नर हितेन्द्र यादव, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, प्रभारी सहायक अभियंता आशीष श्रीवास्तव, उप अभियंता हिमांशु चंद्राकर, जल कार्य ठेकेदार कमल रात्रे को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घण्टे के भीतर लिखित स्पष्टीकरण माँगा है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: अटल पंचायत डिजिटल सेवा शुरू, अब पंचायतों में मिलेंगे जन्म-मृत्यु, जाति प्रमाण पत्र

आयुक्त ने सभी जोनों के सम्बंधित अधिकारियों को पेयजल कार्य हेतु खोदे गए गड्ढे को कार्य उपरांत तत्काल पाटने, पर्याप्त सुरक्षा घेरा चारों ओर लगाने, लाल झंडी लगाए जाने के निर्देश दिए हैँ, अन्यथा की स्थिति में एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की नगर निगम रायपुर के सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, उप अभियंताओं को चेतावनी आयुक्त द्वारा दी घटना की पुनरावृति रोकने के उद्देश्य से दी गयी है.

सिवरेज में सुबने से बच्चे की मौत

ये हादसा गुढ़ियारी थाना इलाके का है. जहां के गुलमोहर पार्क की EWS कॉलोनी में रविवार को सिवरेज गड्ढे में एक बच्चे की मौत हो गई और 2 बच्चों को चोट आई है. इसके बाद कॉलोनीवासी आक्रोशित हो गए. गुस्साए लोगों ने मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

निगम की लापरवाही से गई जान

वहां के लोगों ने बताया कि सीवरेज लाइन डालने के लिए खोदा गया गड्ढा खुला छोड़ दिया गया था. पाइपलाइन के लीकेज होने के कारण गड्ढा पानी से भर गया था. जब बच्चे पास में खेल रहे थे, तभी तीनों गड्ढे में जा गिरे. जिसमें 1 की मौत हो गई.

ज़रूर पढ़ें