छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: मुंगेली की लोहा फैक्ट्री में चिमनी गिरने से 1 की मौत, कई मजदूर दबे

CG News: मुंगेली में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां स्थित एक लोहा निर्माम फैक्ट्री मे चिमनी गिर गई. आशंका है कि चिमनी गिरने से कई लोग दब गए हैं.
mungeli

मुंगेली में बड़ा हादसा

CG News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. जिले के सरगांव स्थित लोहा निर्माण फैक्ट्री में अचानक चिमनी गिर गई. चिमनी गिरने से 20-25 लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू हो गया. रेस्क्यू के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है. घायल मजदूर को बाहर निकाला गया था, जिसने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.

मुंगेली की लोहा फैक्ट्री में बड़ा हादसा

घटना मुंगेली जिले के कुसुम फैक्ट्री की है. गुरुवार को रोजाना की तरह फैक्ट्री में लोहा निर्माण का काम जारी था. इसी बीच प्लांट के सेलो गिरने से मलबे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग दब गए.

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. सेलो के अंदर हाइवा और जेसीबी भी दबा हुआ है. इसमें 2 मजदूर गम्भीर रूप से घायल हुए है वहीं सेलो को दो क्रेन नहीं उठा पा रही है, उसे काटकर मटेरियल को निकले का प्रयास लिया जा रहा. घायल मजदूरों को बिलासपुर रेफ़र किया गया. प्लांट में बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगों में नाराजगी है. वहीं दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.

सीएम विष्णु देव साय ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम विष्णु देव साय ने मुंगेली में हुई दुर्घटना पर दुख जताया है, इसके साथ ही राहत और बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया है.

अरुण साव ने दुर्घटना पर जताया दुख

मुंगेली हादसे पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि स्टील फैक्ट्री में हुई घटना दुर्भाग्य जनक है, प्रशासन की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत बचाव का काम लगातार हो रहा है. कलेक्टर और एसपी से लगातार संपर्क में हूं. दो क्रेन लगेंगे उठाने के लिए मशीन उठ जाएगी तभी समझ आएगा.

दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई – लखन लाल देवांगन

मुंगेली स्टील प्लांट पर शराब और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि श्रम और उद्योग मंत्री ने कहा दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी. श्रम मंत्री ने कहा घटना पर पूरी नज़र है त्वरित संज्ञान लिया जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें