BJP स्थापना दिवस: CM साय ने फहराया झण्डा, संस्थापक सदस्यों के ऊपर किया माल्यार्पण, नए भवन का किया भूमि पूजन

CG News: आज देश भर में भाजपा अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही है. छत्तीसगढ़ में भी हर जिले में पार्टी कार्यालय में स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित है. प्रदेश में स्थापना दिवस का सबसे बड़ा कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में आयोजित हुआ.
CG News

सीएम विष्णु देव साय कार्यक्रम में शामिल

CG News: आज देश भर में भाजपा अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही है. छत्तीसगढ़ में भी हर जिले में पार्टी कार्यालय में स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित है. प्रदेश में स्थापना दिवस का सबसे बड़ा कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में आयोजित हुआ.

स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए CM विष्णु देव साय

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने प्रदेश कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराकर स्थापना दिवस की शुरुआत की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने भाजपा के संस्थापक सदस्यों के ऊपर माल्यार्पण कर उनको नमन किया. साथी मुख्यमंत्री ने प्रदेश कार्यालय में नए भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया.

15 अप्रैल तक आयोजित होंगे कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस पर पखवाड़े भर कार्यक्रम आयोजित करेगी. इस अवसर पर 6 अप्रैल को स्थापना दिवस से लेकर 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान एक तरफ जहां भाजपा गांव-गांव तक पहुंचेगी, वहीं दूसरी ओर ध्वज फहराकर और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में कार्यकर्ता अपलोड करेंगे. BJP_FOR_VIKSIT_BHARAT टैग का सोशल मीडिया में उपयोग किया जाएगा. 7 और 8 अप्रैल को दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे. वहीं 9 और 10 अप्रैल मंडल में संगोष्ठी का आयोजन होगा. इसके अलावा कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा. 10, 11 और 12 अप्रैल को बीजेपी गांव चलो अभियान चलाएगी. स्वच्छता मिशन के तहत गांव में अभियान चलाया जाएगा. 13 और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दौरान मूर्तियों की साफ-सफाई की जाएगी. 15 अप्रैल को संगोष्ठी में अंबेडकर की जीवनी बताई जाएगी, इसमें कांग्रेस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का जो अपमान किया था, उसका भी जिक्र होगा.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने कराई बस्तर के राजा की हत्या, प्रवीर चंद्र भंजदेव को याद कर Amit Shah ने क्यों कही ये बात?

BJP अवसरवादी पार्टी है – कांग्रेस

वहीं भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम पर कांग्रेस ने तंज कसा है. प्रदेश संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला बोले केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, लेकिन राजनीतिक दल के रूप में भाजपा शून्य पार्टी है. देश की आजादी में भाजपा का कोई योगदान नहीं भाजपा अवसरवादी पार्टी है. देश की आजादी से लेकर के नौ निर्माण तक भाजपा का कोई योगदान नहीं है.

BJP अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. भाजपा की कोशिश है कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से घर-घर तक पहुंचे और संगठन का विस्तार हो. संगठन की मजबूती के लिए भाजपा रणनीति के तहत स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित कर रही है. यह कोई नई बात नहीं है, भाजपा हर मौके को भूनाना जानती है. यही वजह है कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहलाती है.

ज़रूर पढ़ें