CM विष्णु देव साय ने UP के मुख्यमंत्री योगी को लगाया फोन, जानिए दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच क्या हुई बात
CM विष्णु देव साय ने UP के मुख्यमंत्री योगी को लगाया फोन
CG News: तीर्थराज नगरी प्रयागराज में 45 दिनों के सफल महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) का समापन हो चुका है. संगम तट पर आयोजित महाकुंभ के समापन के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ को फोन लगाया. उन्होंने भव्य और सफल आयोजन के समापन के लिए CM योगी का हार्दिक बधाई दी. साथ ही मेला परिसर में छत्तीसगढ़ पवेलियन के लिए आभार भी व्यक्त किया. दोनों के बीच कॉल पर जो बात हुई उसको लेकर खुद CM साय ने X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है.
CM विष्णु देव साय ने UP के मुख्यमंत्री योगी को लगाया फोन
CM विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘आज मैंने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से दूरभाष पर चर्चा कर प्रयागराज महाकुंभ के ऐतिहासिक एवं भव्य आयोजन के सफल समापन पर उन्हें हार्दिक बधाई दी. यह भव्य और विराट आयोजन हमारी सनातन संस्कृति, आस्था और परंपराओं की अद्भुत झलक प्रस्तुत करता है.’
CM साय ने आभार किया व्यक्त
उन्होंने आगे लिखा- ‘साथ ही, मैंने छत्तीसगढ़ राज्य के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ मेला परिसर में साढ़े चार एकड़ भूमि आवंटित करने हेतु उनका हृदय से आभार व्यक्त किया. इस मंडप में छत्तीसगढ़ के लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने निःशुल्क आवास, भोजन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ उठाया और संगम में स्नान का पुण्य प्राप्त किया. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रबंधन एवं संत-समाज के सान्निध्य में संपन्न हुए इस भव्य आयोजन के लिए पुनः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और उनकी पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं एवं साधुवाद.’
‘महाकुंभ अभूतपूर्व है-अविस्मरणीय है‘
इससे पहले CM विष्णु देव साय ने महाकुंभ को अभूतपूर्व और अविस्मरणीय बताया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था- ’13 जनवरी, पौष पूर्णिमा से प्रारंभ महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज 26 फरवरी, महाशिवरात्रि की तिथि तक कुल 45 दिवसों में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया है.
उन्होंने आगे लिखा- ‘साथ ही अपनी पूर्णाहुति की ओर अग्रसर है. विश्व इतिहास में यह अभूतपूर्व है-अविस्मरणीय है. मां गंगा, भगवान बेनी माधव आप सबका कल्याण करें.’
बता दें कि इस साल 13 जनवरी को शुरु हुए कुंभ में अब तक 65 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में स्नान कर चुके हैं. सबसे ज्यादा 7.64 करोड़ लोगों ने स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या होने के कारण आस्था की डूबकी लगाई थी.