CG News: CM साय की सहजता ने मोहा सबका मन, गोर्वर्धन पूजा कर गायों को खिलाया गुड़ और खिचड़ी

CG News: CM विष्णु देव साय ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर गाय की पूजा-अर्चना की और अपने हाथों से गायों को खिचड़ी और गुड़ खिलाया. मुख्यमंत्री साय की सहजता ने एक बार फिर सबका मन मोह लिया.
cg news

सीएम विष्णु देव साय ने की गोवर्धन पूजा

CG News: छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय की सहजता एक बार फिर देखने को मिली है. गोवर्धन पूजा के अवसर पर उन्होंने भी गौमाता की पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने गायों को अपने हाथों से गुड़ और खिचड़ी खिलाई. इसके बाद गौ सेवक को मिठाई खिलाकर उन्हें गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी.

CM साय ने की गोवर्धन पूजा

CM विष्णु देव साय ने अपने निवास की गौशाला में गौवंश की पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद गौवंशों को अपने हाथों से खिचड़ी और गुड़ खिलाई और गौवंशों के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की. CM साय की सादगी और सहजता ने सबका मन मोहा. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री अरूण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और खेल मंत्री टंकराम वर्मा भी मौजूद रहे.

पावन दिन है

CM विष्णु देव साय ने कहा कि गोवर्धन पूजा गौवंश के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पावन दिन है. भगवान श्री कृष्ण और गौ माता से कामना करता हूं कि प्रकृति प्रेम और परोपकार का यह लोक पर्व सभी के लिए सुख समृद्धि व खुशहाली लेकर आए. गौवंश, खेती और जन-जीवन का महत्वपूर्ण आधार हैं. गोवर्धन पूजा गौवंश की पूजा-आराधना के साथ ही गौवंश की सुरक्षा और सेवा का संकल्प लेने का पर्व है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: सदस्यता अभियान में फिसड्डी साबित हुए 15 BJP विधायक, पूरा नहीं कर पाए लक्ष्य

गौसवेक को खिलाई मिठाई

गौवंश की पूजा-अर्चना के बाद जब प्रसाद वितरण शुरू हुआ तो CM साय ने सबसे पहले गौवंश की सेवा करने वाले गौ सेवक भगवानी यादव को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर उन्हें गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी. उनकी इस सहजता और सरलता ने एक बार फिर सबका मन मोहा. CM ने भगवानी द्वारा किए जा रहे गौसेवा के कार्य की सराहना की. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से गौवंश की रक्षा, संवर्धन और संरक्षण के कार्य में भागीदार बनने की अपील की.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh स्थापना दिवस को लेकर राजनीति शुरू, कांग्रेस के वार पर BJP का पलटवार

ज़रूर पढ़ें