CG News: सैम पित्रोदा के चीन वाले बयान पर भड़के CM साय, कहा- कांग्रेस का हाथ देश के दुश्मनों के साथ
CM विष्णु देव साय और सैम पित्रोदा
CG News: सैम पित्रोदा के चीन वाले बयान सीएम विष्णुदेव साय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ देश के दुश्मनों और अलगाववादियों के साथ है, सैम पित्रोदा को विवादित बयान के लिए कांग्रेस निष्कासित करे.
कांग्रेस का हाथ देश के दुश्मनों और अलगाववादियों के साथ – CM विष्णु देव साय
सैम पित्रोदा के चीन वाले बयान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि- कांग्रेस के हाथ सीधे तौर पर अलगाववादियों, देश के दुश्मनों के साथ है. कांग्रेस के विदेशी विभाग के प्रमुख सैम पित्रौदा को शायद देश के दुश्मनों का हाथ मजबूत करने के लिए ही रखा गया है. पित्रौदा द्वारा पहले भारतीय नस्ल को ही अपमानित करना, फिर बार-बार भारत के बारे में अलग-अलग मंचों पर दुष्प्रचार करना और देश को कमजोर करने की साजिश रचते रहना कांग्रेस की अघोषित नीति ही है. अभी फिर एक विवादास्पद बयान देकर फिर वही किया गया है.
सैम पित्रौदा के हर बयान के बाद उसे निजी बयान बता देना भी कांग्रेस की पहले से तय नीति है. अपने नेता से बयान दिला कर पहले देश विरोधियों को तुष्ट कर देना और फिर भारत में उसे निजी बयान बता देना… यह साबित करता है कि कांग्रेस आज भी ‘चोर से कहो चोरी कर और गृह स्वामी से कहो जागते रह’ की अपनी पुरानी नीति पर कायम है. संबंधित देश के सत्ताधारी से कांग्रेस का आधिकारिक समझौते के कारण ही ये तमाम बयान आते हैं.
ये भी पढ़ें- कभी ‘चीन प्रेम’ तो कभी ‘रंगभेद’…क्या अब कांग्रेस के लिए मुसीबत बन गए हैं सैम पित्रोदा? इन 7 मौके पर पार्टी की करा दी किरकिरी
सैम पित्रोदा के चीन पर दिए बयान पर मचा बवाल
बता दें कि सैम पित्रोदा हमेशा से अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहे हैं. हाल ही में उनके चीन पर दिए गए बयान ने राजनीतिक माहौल को फिर से गरमा दिया. उन्होंने कहा कि “चीन हमारा दुश्मन नहीं है” और ‘चीन से खतरे’ को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. अब बीजेपी ने पित्रोदा के बयान को नया मुद्दा बना लिया है.
सैम पित्रोदा ने कहा कि चीन भारत का दुश्मन नहीं है और हमें चीन से खतरे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना बंद करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भारत का दृष्टिकोण हमेशा टकरावपूर्ण रहा है, जबकि अब समय आ गया है कि देशों को एक-दूसरे से सहयोग करना चाहिए. अब बीजेपी ने सैम पित्रोदा पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा कि जिन लोगों ने 40,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय जमीन चीन को दे दी, उन्हें अब भी चीन से कोई खतरा नहीं दिखता.