CG News: दिल्ली दौरे पर CM विष्णु देव साय, आज PM मोदी से होगी मुलाकात

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर गए है. जहां आज वह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. वहीं कल उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.
Chhattisgarh News

पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम विष्णुदेव साय

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर गए है. जहां आज वह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. वहीं कल उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. वहींजहां प्रदेश के विकास कार्यों और मंत्री मण्डल विस्तार पर चर्चा हो सकती है.

PM मोदी से मिलेंगे सीएम विष्णु देव साय

CM विष्णु देव साय दिल्ली दौरे पर हैं, जहां आज वह पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके साथ विभिन्न कार्यक्रमों में सीएम साय शामिल हो सकते हैं.

कल गृहमंत्री अमित शाह से की थी मुलाकत

सोमवार को मुख्यमंत्री ने देश के गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से उनके निवास पर मुलाकात की. इस बैठक में नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने, बस्तर के विकास को तेज करने और पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विस्तार से चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें- Raipur: गौतम गंभीर सिखाएंगे छत्तीसगढ़ के युवाओं को क्रिकेट के गुर, अप्रैल से शुरू होगा कैंप

‘बस्तर में स्थायी शांति पर जोर’

मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को बताया कि नक्सलवाद अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. सरकार इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है. राज्य और केंद्र के संयुक्त प्रयासों से नक्सली संगठनों की पकड़ कमजोर हो चुकी है. अब अंतिम चरण की रणनीति तैयार कर बस्तर को स्थायी शांति की ओर ले जाने पर जोर दिया जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें