CG News: कांग्रेस कार्यकाल से जमे कई जिलों के सीएमएचओ हटाए गए, स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों में पदस्थ डॉक्टरों को मिला मौका

CG News: डा एमपी महेश्वर सीएमएचओ बलौदा बाजारको जिला अस्पताल बलौदा बाजार में भेजा गया है. मोहला मानपुर के सीएमएचओ डॉ शेषराम को जिले के ही अस्पताल में प्रस्तुत किया गया है.
chhattisgarh news

फाइल फोटो

छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आठ जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है और उनकी जगह पर दूसरे डाक्टरों को सीएमएचओ बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कुल 17 डाक्टरों व सीएमएचओ को उनके पद से हटाया है और ये सभी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से जमे हुए थे. बदले गए सभी डाक्टर, प्रभारी सीएमएचओ के पद पर थे। इस ट्रांसफर आर्डर को देखने से साफ स्पष्ट हो रहा है कि प्रभारी सीएमएचओ को हटाए जाने के बाद कई जिलों के स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों में पदस्थ डॉक्टरों को भी सीएमएचओ के पद पर काम करने का मौका दिया गया है.

आठ जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को हटाया गया

ट्रांसफर आर्डर के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एफ आर निराला को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सारंगगढ़ बिलाईगढ़ बनाया गया है. वहीं जिला चिकित्सालय बलौदा बाजार में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश अवस्थी को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलौदा बाजार भाटापारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुमका जिला राजनांदगांव में खंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ डॉक्टर विजय कुमार को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी बनाया गया है.

जिला चिकित्सालय बीजापुर के डॉक्टर यशवंत कुमार ध्रुव को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा के पद पर पदस्थ किया गया है. इसके अलावा डॉक्टर अजय रामटेके चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय बीजापुर को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला दंतेवाड़ा के पद पर पदस्थ किया गया है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: राजनांदगांव के युवाओं ने चलाया अनोखा अभियान, विलुप्त प्रजाति की चिड़ियों की खोज में निकले

स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर रामेश्वर शर्मा प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय बलरामपुर को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला पेंड्रा मरवाही के पद पर पदस्थ किया है. डॉ कपिल देव जिला चिकित्सालय सूरजपुर को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर व प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दंतेवाड़ा डॉ संजय बासाक को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बस्तर के पद पर तैनात किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर रत्ना ठाकुर जिला चिकित्सालय बीजापुर को प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय बीजापुर के पद पर भेजा है. जिला चिकित्सालय सरगुजा में चिकित्सा अधिकारी के पद पर प्रदेश डॉक्टर आयुष जायसवाल को प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर जिला कोरिया के पद पर पोस्टिंग दी गई है.

दूसरी तरफ प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉ अवधेश पाणीग्रही को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सक्ति के पद पर पदस्थ किया गया है. डॉक्टर आरके चतुर्वेदी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बस्तर को चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय बस्तर के पद पर पदस्थ किया गया है.

आदेश में डॉ आई नागेश्वर राव प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही को चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय गौरेला पेंड्रा मरवाही और डॉ आर एस सिंह प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर को शिशु रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय सूरजपुर में पदस्थ किया गया है. डा एमपी महेश्वर सीएमएचओ बलौदा बाजारको जिला अस्पताल बलौदा बाजार में भेजा गया है. मोहला मानपुर के सीएमएचओ डॉ शेषराम को जिले के ही अस्पताल में प्रस्तुत किया गया है. वहीं संतराम सुरेंद्र बेमेतरा जिला के सीएमएचओ को जिले के ही अस्पताल में पैथोलॉजी विशेषज्ञ के पद पर भेज दिया गया है.

ज़रूर पढ़ें