Video: आतिशबाजी कर कांग्रेस नेता ने बीच सड़क काटा केक, SSP ने की कार्रवाई

CG News: राजधानी रायपुर में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद कश्यप उर्फ भक्कू ने समर्थकों के साथ रविवार की रात आतिशबाजी के साथ बीच सड़क पर केक काटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
CG News

कांग्रेस नेता ने काटा केक

CG News: राजधानी रायपुर में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद कश्यप उर्फ भक्कू ने समर्थकों के साथ रविवार की रात आतिशबाजी के साथ बीच सड़क पर केक काटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

कांग्रेस नेता ने बीच सड़क पर काटा केक

रविवार रात 12 बजे यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप समेत 10 कांग्रेस कार्यकर्ता सुंदर नगर चौक पर बीच सड़क पर आतिशबाजी कर केक काट रहे थे. इस दौरान आसपास के लोगों ने डायल 112 को कॉल कर इसकी शिकायत की.

SSP ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

वहीं गश्त पर निकले SSP लाल उमेद ने आतिशबाजी और शोर को देखकर अपनी गाड़ी रोकी और जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप समेत सभी से पूछताछ की. सभी आरोपियों को फटकार लगाई. साथ ही सभी को मौके से अरेस्ट किया.

इसके पहले भी हाई कोर्ट ने लगाई थी फटकार

बता दें कि इसके पहले भी रायपुर में मुंबई-कोलकाता नेशनल हाइवे पर बीच सड़क केक काटने के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी. साथ ही 300 रुपए की चालानी कार्रवाई पर नाराजगी जताई थी. कोर्ट ने कहा था कि अगर कोई आम आदमी ऐसा करता तो उसे गुंडा-बदमाश बताकर जेल में डाल देते.

ज़रूर पढ़ें