नक्सलवाद पर Chhattisgarh सरकार का काम बढ़िया! कांग्रेस नेता ने विजय शर्मा से की जमकर तारीफ
कांग्रेस नेता सुरेन्द्र वर्मा और डिप्टी CM विजय शर्मा
CG News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे है. जिससे नक्सली बैकफूट पर आ गए है. सरकार कई योजना चला रही है जिससे बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर कर रहे है और मुख्य धारा से जुड़ रहे है. वहीं योजनाओं और काम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक कई बार इस बारे में सरकार की पीठ थपथपा चुके हैं. और अब कांग्रेस के नेता भी सरकार की तारीफ कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा ने की सरकार की तारीफ
नक्सल मोर्चे पर मिल रही सफलता को लेकर कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा ने सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा को फोन पर बधाई दी. कांग्रेस नेता और विजय शर्मा के बीच की बातचीत सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. खुद गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता के साथ बातचीत को पोस्ट किया है. वीडियो में फ़ोन लाइन पर कांग्रेस नेता सरकार की नीति की कर रहे तारीफ, कांग्रेस नेता बोले- भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की भलाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- फर्जी लोन केस में EOW का एक्शन, असिस्टेंट मैनेजर को ओडिसा से किया गिरफ्तार, करोड़ों रूपय के गबन का आरोप
नक्सलवाद पर राजनीति नहीं होनी चाहिए – विजय शर्मा
विजय शर्मा ने सरकार और जवानों की तारीफ के लिए कांग्रेस नेता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राजनीति से ऊपर उठकर सरकार और जवानों की तारीफ. जवाब में कांग्रेस नेता बोले- नक्सलवाद पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हृदय से सुनेंद्र शर्मा का अभिनंदन करता हूं.