CG News: ED की कार्रवाई पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा, कल ED कार्यालयों का करेगी घेराव
PCC चीफ दीपक बैज
CG News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कांग्रेस कार्यक्रताओं पर ED की कार्रवाई को लेकर जमकर सियासत हो रही है. वहीं अब ED की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है और सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई तेज कर दी है. अब कांग्रेस 3 मार्च को ED कार्यालय का घेराव करने जा रही है.
कल कांग्रेस का प्रदर्शन, सचिन पायलट होंगे शामिल
कांग्रेस कल ED कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने वाली है, इसे लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि बेवजह कांग्रेस के नेताओं को परेशान किया जा रहा है. बदले की भावना से जो राजनीति चल रही, वह ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल होंगे.
कांग्रेस ने सदन से किया था वॉक आउट
बता दें कि शुक्रवार को विपक्ष ने विधानसभा में वॉक आउट किया. इसके बाद शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में ईडी का पुतला फूंका. राजधानी में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया.
ये भी पढ़ें- CG Budget 2025: कल पेश होगा साय सरकार दूसरा बजट, विपक्ष ने साधा निशाना, जानिए क्या रहेगा खास
प्रदेश को बर्बाद करने वाला होगा बजट – दीपक बैज
कल साय सरकार बजट पेश करेगी इसे लेकर दीपक बैज ने कहा कि इस बजट से कोई उम्मीद नहीं है, प्रदेश को बर्बाद करने वाला बजट होगा. सरकार के पास में ना नीति है, ना कोई विजन है. डेढ़ साल में 1 रुपए का काम गांव के विकास के लिए नहीं दिया. कुछ नया काम सरकार ने नहीं किया है. शिक्षा स्वास्थ्य के लिए कोई नई योजना नहीं लाई है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कोई काम नहीं हुआ है. 40 हजार करोड़ से अधिक रुपए का कर्ज ले चुकी है. इतना पैसा जा कर रहा है. जनता की गाड़ी कमाई को लूटने का काम सरकार कर रही है.