CG News: सुकमा में CRPF के सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों को स्कूल बैग और महिलाओं को वितरित की गई साड़ियां

CG News: इस आयोजन को सफल बनाने में सभी 6 गाँवों के जनप्रतिनिधियों ने भी काफी बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं सभी सरपंचों व जनप्रतिनिधियों ने इस प्रकार की कार्यकमों की सराहना की
CG News

CG News: सुकमा में CRPF सीआरपीएफ के द्वारा कोरामाराम में आज सिविक एक्शन कार्याक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बोरगुड़ा, कुडकेल, कोयाबेकूर, पटेलरपारा, पातासुकमा, तेलावर्ती और आसपास गाँव के लगभग 250 पुरूष व बच्चे शामिल हुए.

परिचालन रेन्ज सुकमा के पुलिस उपमहानिरीक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में रतिकांत बेहेरा कमांडेंट द्वितीय वाहिनी द्वारा ये आयोजन किया गया.

बच्चों को वितरित किए गए स्कूल बैग

इस अवसर पर आनंद सिंह राजपुरोहित पुलिस उपमहानिरीक्षक, रेन्ज सुकमा और रति कांत बेहेरा कमांडेंट द्वितीय वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा दैनिक इस्तेमाल के सामान जैसे सईकिल वाटर प्यूरिफायर, साड़ी, लूंगी, बच्चों के लिए स्कूल बैग, किताबें, पेंसिल, खेल-कूद के सामान, किकेट बैट, वॉलीबॉल सेट और फुटबॉल सेट का वितरण किया.

ग्रामीणों का नि:शुल्क इलाज

सिविक एक्शन प्रोग्राम स्थल पर ग्रामीणों के लिए संतुलित भोजन की व्यवस्था भी की गई थी. साथ ही डॉ० नितेश परचाके (सी०एम०ओ०). द्वितीय वाहिनी के.रि.पु.बल के द्वारा लगभग 100 से अधिक ग्रामीणो का निःशुल्क चिकित्सा उपचार किया गया और जरूरी दवाईयों का वितरण भी किया गया.

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को घरेलू उपयोग के सामानों का वितरण और बच्चों को पढ़ाई-लिखाई व खेल-कूद का सामान उपलब्ध कराने के साथ ही आम लोगों के आय में वृद्धि के लिए बीज, खाद्य आदि वितरण कर उन्हें कृषि कार्य के लिए प्रेरित कर लोगों को मुख्य धारा में जोड़ना व जागरूक करना है.

साथ ही बच्चो को खेल-कुद का सामान प्रदान कर उन्हे खेल-कूद के लिए प्रोत्साहित करना है। आनंद सिंह राजपुरोहित पुलिस उपमहानिरीक्षक, परिचालन रेन्ज सुकमा, के.रि.पु.बल व अतिरिक्त इस मौके पर द्वितीय वाहिनी केरिपुबल के रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट, अनामी भारण, द्वितीय कमान अधिकारी, के.रि.पु.बल. नितेश कुमार परचाके, सी०एम०ओ/ओ०जी, राजेन्द्र कुमार, सहा. कमा. केरिपुबल एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे.

इस आयोजन को सफल बनाने में सभी 6 गाँवों के जनप्रतिनिधियों ने भी काफी बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं सभी सरपंचों व जनप्रतिनिधियों ने इस प्रकार की कार्यकमों की सराहना की और यह भी बताया कि इस प्रकार के कार्य से क्षेत्र का विकास हो रहा है. इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा यह भी बताया गया कि इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र के विकास में सी. आर.पी.एफ अहम भूमिका अदा कर रही है.

अंत में आनंद सिंह राजपुरोहित पुलिस उपमहानिरीक्षक, परिचालन रेन्ज सुकमा, के.रि.पु.बल और रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट, 02 बटालियन, के.रि.पु.बल ने सिविक एक्शन प्रोग्राम में भाग लेने वाले सभी ग्रामीणों का अभिवादन किया और उनके उज्चवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

ज़रूर पढ़ें