बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया पर दीपक बैज ने खड़े किये सवाल, बोले- BJP लोकतांत्रिक नहीं, दो लोगों की पार्टी
दीपक बैज और किरण सिंहदेव
CG News: रायपुर के राजीव भवन में आज पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आरक्षण समेत कई मुद्दों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव को बधाई दी. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े किए.
OBC आरक्षण रद्द कर दोबारा कराए सरकार
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आरक्षण के मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण को सरकार का गंभीरता से लें. ओबीसी वर्ग के लोगों नुकसान हुआ. लोग चुनाव बहिष्कार को लेकर रणनीति बना रहे है. बीजेपी का आरक्षण नहीं चाहिए हमे बाबा साहब अंबेडकर का आरक्षण चाहिए. सरकार आरक्षण को रद्द कर दुबारा कराए.
ये भी पढ़ें- लाल आतंक पर बड़ा प्रहार: 23 घंटे चली मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, सफलता पर अमित शाह ने कही बड़ी बात
BJP लोकतांत्रिक नहीं, अकेले दौड़ेंगे तो पहले नंबर पर ही आएंगे
वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया पर कांग्रेस सवाल खड़ा कर रही है. भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव को बधाई देते हुए दीपक बैज ने कहा BJP प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में कई नेता थे. लेकिन नामांकन फॉर्म एक ही क्यों आया? BJP लोकतांत्रिक नहीं, दो लोगों की पार्टी है. अकेले दौड़ेंगे तो पहले नंबर पर आयेंगे ही.
बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग
दीपक बैज ने EVM से निकाय चुनाव कराए जाने पर कहा कि हार के डर से बीजेपी डर गई है इसलिए EVM से चुनाव करा रहे है. पहले बैलट पेपर से चुनाव की घोषणा की गई थी, लेकिन हार को देखते हुए EVM से करा रही है. उन्होंने कहा कि ईवीएम से नहीं बैलेट पेपर से चुनाव करना चाहिए. हम इसकी मांग करते है.