CG News: घुसपैठियों को डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया खतरा, दीपक बैज बोले- अपराध नहीं हो रहा कंट्रोल
डिप्टी सीएम अरुण साव और PCC चीफ दीपक बैज
CG News: रायपुर में 2 हजार लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है, जिसके बाद सियासत का पारा हाई हो गया है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने जहां घुसपैठियों को खतरा बताया तो वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.
घुसपैठियों के कारण कानून व्यवस्था पर खतरा – अरुण साव
घुसपैठियों पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि असंवैधानिक तरह से लोग रह रहे थे. बाहरी लोगों से अनेक समस्याएं पैदा होती है. घुसपैठियों के कारण कानून व्यवस्था पर भी खतरा है. घुसपैठियों को प्रशासन ने बहुत गंभीरता से लिया है.
ये भी पढ़ें- CG Local Body Election: धमतरी में कांग्रेस को बड़ा झटका, मेयर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन हुआ रद्द
अपराध नहीं हो रहा कंट्रोल – दीपक बैज
वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कह दिया कि साल भर से सरकार चला रहे हैं, लेकिन अपराध पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा है. क्राइम लगातार बढ़ रही है, अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप लगा रहे है. अन्य राज्य से अपराध यह पैर पसार चुका है, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
पुलिस ने आज घुसपैठियों पर की कार्रवाई
बता दें कि आज राजधानी रायपुर में घुसपैठियों की पहचान की जा रही है. इसके लिए लगभग 2 हज़ार लोगों को पुलिस लाइन में हाज़िर किया गया. जिसमें पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, नार्थ ईस्ट, बिहार, UP और अन्य राज्यों के लोगों पुलिस वेरिफिकेशन किया जा रहा है. जिसमें आधार कार्ड मशीन से डेटा मैच किया जा रहा है.