CG News: देवेंद्र यादव के दिल्ली पहुंचते ही PCC चीफ बदलने की अटकलें तेज, BJP ने ली चुटकी

CG News: देवेंद्र यादव को जमानत के तुरंत बाद हाई कमान ने दिल्ली तलब कर दिया. आज राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात करेंगे और कल नेता प्रतिपक्ष और प्रमुख राहुल गांधी से मिलेंगे. इसके बाद प्रदेश की सियासी हलचल फिर बढ़ गई
CG News

विधायक देवेन्द्र यादव

CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में हुई आगजनी की घटना के बाद भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार हुए थे. करीब 7 महीने तक देवेंद्र यादव जेल में बंद रहे. सुप्रीम कोर्ट से उन्हें सुप्रीम राहत मिली और जमानत पर रिहा हो गए हैं. जिसके बाद देवेंद्र यादव दिल्ली पहुंच गए हैं. अब यह कहा जा रहा है कि देवेंद्र यादव का ओहदा बढ़ सकता है.

दिल्ली पहुंचे देवेन्द्र यादव, सियासी हलचल हुई तेज

बलौदा बाजार में 10 जून को बड़ी घटना हुई. इस घटना ने पूरे देश की नजर छत्तीसगढ़ की ओर खींच ली थी. कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय में हुई आगजनी के बाद भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव पुलिस और प्रशासन की रडार पर आ गए मामले में देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई और 7 महीने बाद देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली जमानत के तुरंत बाद हाई कमान ने देवेंद्र यादव को दिल्ली तलब कर दिया. आज राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात करेंगे और कल नेता प्रतिपक्ष और प्रमुख राहुल गांधी से मिलेंगे. इसके बाद प्रदेश की सियासी हलचल फिर बढ़ गई है हालांकि, कांग्रेस इसे हाई कमान से रूटीन मुलाकात बता रही है.

ये भी पढ़ें- CG News: घोड़ा-गाड़ी छोड़ बैलगाड़ी में बारात लेकर पहुंचा MSC पास दूल्हा, देखें तस्वीरें

बीजेपी ने ली चुटकी

बलौदा बाजार मामले में गिरफ्तारी के बाद देवेंद्र यादव सियासी निशाने पर थे. बीजेपी लगातार देवेंद्र यादव पर बयानों के तीर छोड़ते नजर आई. इस बीच कांग्रेस इस पूरे मामले में देवेंद्र यादव के साथ खड़े नजर आई. हालांकि सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद कांग्रेस पार्टी इसे सत्य की जीत बता रही है. दूसरी ओर रिहाई से पहले कार्यकर्ताओं की बड़ी भीड़ ने प्रदेश में अलग संदेश दे दिया है. कहा जा रहा है कि देवेंद्र यादव प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस के लिए एक बड़ा चेहरा हो गए. हालांकि तमाम घटनाक्रम पर बीजेपी जमकर चुटकी ले रही है.

ये भी पढ़ें- CG News: किसानों के लिए खुशखबरी! MSP पर धान खरीदी की अतिरिक्त राशि को मंजूरी, साय कैबिनेट में लिए गए कई बड़े फैसले

कांग्रेस संगठन में बदलाव की अटकलें

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पहले से ही कमजोर होती जा रही है. ऐसे में संगठन बदलाव को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं. इस बीच देवेंद्र यादव जेल से बाहर निकलने के साथ ही पूरे प्रदेश के साथ ही पार्टी हाई कमान को भी कार्यकर्ताओं के बहाने संदेश पहुंचा दिए हैं, हालांकि जेल से बाहर आते ही पार्टी हाई कमान ने उन्हें दिल्ली तलब कर दिया है. अब देखना होगा कि हाईकमान से मुलाकात के बाद देवेंद्र यादव को पार्टी किस ओर फिट करती है.

ज़रूर पढ़ें