CG News: नशे में धुत कार चालक ने बाइक को मारी ठोकर, एक की मौत

CG News: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान जिले से ड्रंक एंड ड्राइव का मामला सामने आया है. यहां नशे में धुत एक कार ड्राइवर ने बाइक को ठोकर मार दी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है. घटना के बाद यातायत पुलिस और जिला प्रशासन से सुरक्षा को लेकर अपील की है.
cg news

खैरागढ़ सिविल अस्पताल

CG News: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान जिले में सड़क हादसों की संख्या में लगाता इजाफा होता जा रहा है. इस बीच शनिवार को रात करीब 8 बजे खैरागढ़ बस स्टैंड पर एक ड्रंक एंड ड्राइव का मामला सामने आया. यहां नशे में धुत एक कार ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. हादसे के बाद पूरे इलाके में लोगों के बीच डर समा गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

नशे में धुत कार चालक ने बाइक को मारी ठोकर

घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की है. खैरागढ़ के बस स्टैंड पर नशे में धुत एक कार ड्राइवर तेज रफ्तार में कार चलाते हुए आया और टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. घायल युवक को तुरंत सिविल अस्पताल खैरागढ़ में ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

कई वाहनों को मारी टक्कर 

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार ड्राइवर बहुत तेज स्पीड में कार चला रहा था. वह नशे में धुत था. उसने बाइक सवारों को ठोकर मारने से पहले भी ई अन्य वाहनों को टक्कर मारी थी. मृतक की पहचान सूरज राउत के रुप में हुई है, जो रायपुर निवासी बताया जा रहा है. वहीं,  मुकेश साहू की हालत गंभीर है. उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: क्यों CM साय की पोस्ट को पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने किया रीट्वीट, जानें पूरा मामला

लोगों ने की प्रशासन से अपील

जिले में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क हादसे के इस बढ़ते सिलसिले ने खैरागढ़ को असुरक्षित बना दिया है. सड़कें खून से लथपथ हो रही हैं और लोग तेज रफ्तार गाड़ियों के खतरे में जीवन बिता रहे हैं. प्रशासन कों इस पर ध्यान देना चाहिए.

वहीं, इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए खैरागढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे ने बताया कि जिले में लगातार तेज रफ्तार और नशे की हालत वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने जनता से यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की है.

ज़रूर पढ़ें