दूसरी बार टला जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, बैज ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव टल गया है. दूसरी बार चुनाव की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया. अब 20 मार्च को चुनाव होगा. इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया है, वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है.
CG News

PCC चीफ दीपक बैज

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर और सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव टल गया है. दूसरी बार चुनाव की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया. अब 20 मार्च को चुनाव होगा. इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया है, वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है.

फिर चुनाव की तारीख बढ़ी तो होगा अनिश्चितकालीन धरना

PCC चीफ दीपक बैज ने जिला पंचायत के चुनावी तारीख बढ़ने पर कहा कि अगर 20 तारीख से आगे फिर जिला पंचायत की चुनाव बढ़ाई गई तो कलेक्ट्रेट के बाहर कांग्रेस अनिश्चितकालीन धरना देगी. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है.

आखिर सरकार को किस का डर है?

दीपक बैज ने कहा कि आखिर सरकार को किस का डर है. चुनाव की तारीख आगे क्यों बढ़ाया जा रहा है. कोई तो कारण होगी. कांकेर में जनपद चुनाव की तारीख बढ़ा चुके हैं. सुकमा, रायपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष की तारीख बढ़ा दिए. कांग्रेस के कार्यकर्ता सुकमा और रायपुर में धरने पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को चुनाव होने देना चाहिए यह लोकतंत्र है. शासन प्रशासन के दम पर चुनाव की तारीख आगे बढ़कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 8 गोलियों से छलनी हुआ अमन साहू का शरीर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, शव लेने नहीं पहुंचे परिजन

कलेक्ट्रेट के सामने कांग्रेस ने किया हंगामा

जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव की तारीख बढ़ने पर रायपुर कलेक्ट्रेट के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. चुनाव की तारीख आगे बढ़ने के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.

ज़रूर पढ़ें