CG News: अबूझमाड़ में सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर
CG News: 10 दिसंबर को नक्सल विरोधी सर्च अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ तथा सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी.
मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर
वहीं आज तड़के सुबह 3 बजे से संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ जारी है. इसमें 7 नक्सली ढेर हो गए है. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के शव बरामद हुए है.
ये भी पढ़ें- पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में दिखे Mahadev Betting App के मुख्य प्रमोटर, तस्वीरें हुई वायरल
इसके पहले बीजापुर के मुनगा के जंगल में पूर्व से घात लगाए माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. पुलिस के द्वारा सुरक्षित आड़ लेकर की गई जवाबी कार्यवाही में 01 वर्दीधारी माओवादी मारा गया था. और मौके से 9mm पिस्टल, जिन्दा IED, 6 नग रिमोट स्विच जिसका उपयोग IED ब्लास्ट हेतु किया जाता है और अन्य माओवादी सामग्री बरामद किया गया.
IED ब्लास्ट में 2 जवान घायल
इस अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी पर मुनगा के पास IED ब्लास्ट किया गया, जिसमे DRG के 02 जवान को मामूली चोट आई थी, फिर भी जवानों का हौसला कम नहीं हुआ. जवान अपने टारगेट तक पहुंचे और माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर किये गये फायरिंग में आत्मसुरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में 01 माओवादी ढेर हो गया.