CG News: रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए होगी सीधी उड़ान, हफ्ते में 5 दिन चलेगी फ्लाइट, इतना होगा किराया
इंडिगो फ्लाइट
CG News: छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए अब विशाखापट्टनम जाना और आसान होगा. क्योंकि अब एयरलाइंस इंडिगो रायपुर-विशाखापट्टनम-रायपुर सेक्टर में 31 मार्च से नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है. जिसका शेड्यूल जारी कर दिया है और इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है
31 मार्च से रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए फ्लाइट शुरू
प्रदेश के यात्रियों के लिए अब विशाखापट्टनम जाना और आसान होगा. इंडिगो ने रायपुर-विशाखापट्टनम-रायपुर सेक्टर में 31 मार्च से नई फ्लाइट शुरू करने का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.
हफ्ते में 5 दिन चलेगी फ्लाइट
इंडिगो की यह फ्लाइट सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को संचालित होगी. यात्रियों की सुविधा के लिए 78 सीटर एटीआर विमान लगाया गया है. इससे रायपुर से विशाखापट्टनम का सफर सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरा होगा.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री ऑफिस, इतने बजे तक होंगे काम
मात्र 3000 में होगा हवाई का सफर
शुरुआती दौर में 31 मार्च को रायपुर से विशाखापट्टनम की टिकटें मात्र 3,000 रुपये में उपलब्ध हैं. बता दें कि विशाखापट्टनम स्वास्थ्य सेवाओं, एजुकेशन, वीकेंड टूरिज्म और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में लोकप्रिय है. इस फ्लाइट के शुरू होने से यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा.
ऐसा होगा शेड्यूल
इंडिगो 6E 7295 – रायपुर से सुबह 8:50 बजे, विशाखापट्टनम 10:20 बजे.
इंडिगो 6E 7296 – विशाखापट्टनम से 11:00 बजे, रायपुर 12:30 बजे.