CG News: कल से शुरू हो रही वन खेलकूद प्रतियोगिता, क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव और मनु भाकर होंगे शामिल, जानें क्या रहेगा खास….
CG News: छत्तीसगढ़ में कल से अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता होने जा रहा है यह प्रतियोगिता 20 अक्टूबर तक चलने वाला है इसमें देशभर से 3 हजार प्रतिभागी हिस्सा लेने वाले हैं.अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता उद्घाटन में भारतीय टी-20 क्रिकेट के कप्तान सूर्य कुमार यादव शामिल होंगे.
क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव और मनु भाकर होंगे शामिल
राजधानी रायपुर में 16 से 20 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं.कार्यक्रम के उद्घाटन में भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान और युवाओं में स्काई के नाम मशहूर क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव और केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव,सीएम विष्णु देव साय शामिल होंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन राजधानी के कोटा स्थित स्टेडियम में होगा.खेल महोत्सव के सम्बंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही श्रीनिवास राव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 26 गेम्स का आयोजन किया जाएगा.2916 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 9 सौ मेडल का वितरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- आवास का पैसा दिला दो साहब! बेटे की गोद में बैठ कलेक्ट्रेट पहुंची बुजुर्ग महिला
CM विष्णु देव साय ने प्रतिभागियों को दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीडियो जारी कर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को बधाई दिया है. इसके अलावा सोशल मीडिया में क्रिकेटर यादव ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर उत्साहित हूं.उन्होंने आयोजन समिति को इसके लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.इस वृहद आयोजन के समापन समारोह में ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर भी शामिल होंगी। इस आयोजन में दो स्टार खिलाड़ियों की उपस्थिति से विभिन्न राज्यों से आनेवाले वन विभाग के प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. रायपुर के कोटा स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचने वाले हैं.प्रतियोगिता के लिए कितना तैयार है स्टेडियम हमारे संवाददाता खोमन साहू ने मौके का जायजा लिया है.