PM मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने उठाए सवाल, बोले- वो ‘अनपढ़’ हैं या साक्षर इसकी हो रही चर्चा
पूर्व सीएम भूपेश बघेल
CG News: पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 साल पूरे होने पर BJP द्वारा चलाए जा रहे “संकल्प से सिद्धि” अभियान के बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला.
PM मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर भूपेश बघेल ने उठाए सवाल
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार के 11 साल होने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि- संवैधानिक संस्थाओं का 11 वर्ष में दुरुपयोग हुआ है. संवैधानिक संस्थाएं प्रजातंत्र को मजबूत करने का काम करती थीं, लेकिन आज सभी संस्थाएं मोदी सरकार के दबाव में हैं. स्थिति ये है कि पहली बार देश में प्रधानमंत्री के बारे में चर्चा हो रही है कि वो अनपढ़ हैं या साक्षर हैं.
PM मोदी कुपढ़ हैं, तभी तो विज्ञान के युग में ‘नाली की गैस से खाना पकाने और बादलों में रडार काम नहीं करता’ ये ज्ञान बांटते हुए हमने देखा है.
11 साल में छल, प्रपंच, झूठ की राजनीति रही
11 साल में छल, प्रपंच, झूठ की राजनीति रही, सच को जनता से छिपाया गया, अमीर और अमीर बना, गरीब और गरीब बना. ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ के विपरीत ‘चंदा दो, धंधा लो’ के सिद्धांत पर इनकी राजनीति रही.
ये भी पढ़ें- Raipur: डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, ड्यूटी पर नहीं थे डॉक्टर, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के निर्देश
मनरेगा और किसानों की समस्याओं पर भी घेरा
नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने की बात कही थी, लेकिन आज किसान अपनी फसल को औने-पौने दाम में बेचने को मजबूर हैं. आज हालात ये हैं कि पूरे देश में DAP नहीं मिल रहा, कई राज्यों में बीज उपलब्ध नहीं हैं. नरेंद्र मोदी फसल बीमा योजना से अपने मित्रों को लाभ पहुंचा रहे हैं, कृषि का 30% ही इसमें कवर हो रहा है और बीमा की राशि मिलने में 6 महीने से 1 साल तक लग रहा है. अभी कई राज्यों में बेमौसम बारिश हुई, ओले गिरे, फसल बर्बाद हुई, लेकिन बीमा का पैसा नहीं मिला. नल-जल योजना असफल साबित हुई, टंकी तो बन गई, लेकिन पाईप लाइन नहीं बिछी, कहीं पाईप लाइन लगी तो उसमें पानी नहीं आ रहा। कई इलाके पानी के टेंकर पर निर्भर हैं, पहले राज्य सरकारें ट्यूबवेल करवाती थीं तो उसके लिए पैसा देना बंद हो गया है