CG News: पूर्व डिप्टी CM टीएस बाबा ने 999/- में किया Ambikapur से Raipur तक हवाई सफर, कहा- ‘Surguja को मिले पंख’

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंह देव ने 999 रुपए में अंबिकापुर से रायपुर तक का हवाई सफर किया. हाल ही में शुरू हुई इस सुविधा की तारीफ करते हुए कहा कि यह सरगुजा की आकांक्षाओं को पंख देने वाला कदम है.
cg_news

टीएस बाबा ने की हवाई सफर की तारीफ

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव ने सिर्फ 999/- रुपए में कुछ जगहों के लिए शुरू हुई हवाई सेवा का आनंद लिया. उन्होंने 999 रुपए में अंबिकापुर से रायपुर तक का सफर किया. हाल ही में अंबिकापुर से कुछ शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हुई है. फ्लाइट से सफर करने के बाद टीएस बाबा ने कहा कि यह सिर्फ एक हवाई सेवा नहीं, बल्कि सरगुजा की आकांक्षाओं को पंख देने वाला कदम है.

TS सिंहदेव ने किया 999 रुपए में हवाई सफर

हाल ही में अंबिकापुर से बिलासपुर और रायपुर के लिए सिर्फ 999 रुपए में हवाई सेवा शुरू हुई है. 19 दिसंबर को मिली इस सौगात के बाद प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव मां महामाया एरपोर्ट अंबिकापुर से रायपुर के लिए उड़ान भरी. इस हवाई सफर के बाद TS सिंहदेव ने इसकी तारीफ की.

TS सिंहदेव ने की तारीफ

इस हवाई सेवा को लेकर TS सिंहदेव ने कहा- ‘आज मां महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर से फ्लाई बिग की नई उड़ान के माध्यम से रायपुर के लिए यात्रा की. यह सुविधा पूरे सरगुजा वासियों के लिए गौरव का क्षण है और हमारे क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय जोड़ती है. यह सिर्फ एक हवाई सेवा नहीं, बल्कि सरगुजा की आकांक्षाओं को पंख देने वाला कदम है. इस ऐतिहासिक पहल से व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा. जय सरगुजा, जय छत्तीसगढ़!’

ये भी पढ़ें- Politics: Chhattisgarh में जल्द होगा रेणु जोगी की पार्टी JCCJ का कांग्रेस में विलय! पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने दिए बड़े संकेत

बड़े विमान की जरूरत

TS सिंहदेव ने इस हवाई सेवा को लेकर कहा- इस एरपोर्ट की लबें समय से मांग रही, जिसका परिणाम है कि अंतः हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है. लेकिन 19 सीटर विमान काफी नहीं होगा. बड़े विमान की जरूत पड़ेगी. उन्होंने कहा कि रेगुलर फ्लाइट होगी तो और बेहतर सुविधा मिल सकेगी, लेकिन अनिश्चितता टाइमिंग की बनी हुई है, क्योंकि फ्लाइट आ रही नहीं रही है. इस बात की चिंता बनी रहती है.

साथ ही उन्होंने कहा कि इसके अलावा रायपुर से बॉम्बे, दिल्ली, भोपाल जैसे अन्य राज्यों की फ्लाइट के हिसाब से टाइमिंग को सेट करना होगा, जिससे लोगों को और बेहतर सुविधा मिल सकेगी. इस क्षेत्र में ज्यादातर लोग जो बनारस जाना चाहेंगे उनके लिए बनारस की कनेक्टिविटी होना भी जरूरी है.

ये भी पढ़ें- Ambikapur: मेडिकल कॉलेज के डीन ने किया अलर्ट, बोले-झांसे में न आएं, क्या है पूरा मामला?

ज़रूर पढ़ें