‘नक्सली मिलिट्री के साथ-साथ पॉलिटिकल लीडर्स को भी खत्म करना होगा…’ सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन पर बोले पूर्व DG

CG News: छत्तीसगढ़-तेलांगाना बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को लेकर पूर्व DG आर के विज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नक्सली मिलिट्री लीडर्स के साथ-साथ पॉलिटिकल लीडर्स को भी खत्म करना होगा.
rk_vij

पूर्व DG आ के विज

CG News: छत्तीसगढ़-तेलांगाना बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में ‘लाल आतंक’ के खिलाफ 5 दिनों से सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन जारी है. इस बीच पूर्व DG आर के विज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जवानों के लिए मौके पर कई चुनौतियां हैं. नक्सलीयों की मिलिट्री के बड़े लीडर्स के साथ पॉलिटिकल लीडर्स को भी खत्म करना होगा.

क्या बोले पूर्व DG आर के विज?

कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर चल रहे ऑपरेशन को लेकर पूर्व DG आर के विज ने कहा- ‘पहले भी फोर्सेस लार्ज नंबर पर इस तरह के ऑपरेशन कर चुकी हैं. यह विशेष ऑपरेशन है क्योंकि इसमें नक्सलियों के बड़े लीडर्स को टारगेट करने की बात सामने आ रही है. इस पड़ाही पर बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजदूगी होना, DKZC मेंबर्स और कुछ CC मेंबर्स के होने की जानकारी सामने आई है. ऐसे में निश्चित ही यह बड़ा ऑपरेशन है.’

‘पॉलीटिकल लीडर्स को भी खत्म करना होगा’

पूर्व DG आर के विज ने आगे कहा- ‘नक्सलीयों की मिलिट्री के बड़े लीडर्स के साथ-साथ पॉलिटिकल लीडर्स को भी खत्म करना होगा. नक्सलियों के पॉलीटिकल लीडर्स वेन्यूगोपाल, सोनू उर्फ अभय, देवजी, महासचिव बसवाराजू का भी इलेमिनेशन होना चाहिए. यह वह लीडर्स हैं, जो माओवादी विचारधारा फैलाते हैं. नफरत फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. नक्सलवाद खत्म करने के लिए हिडमा और देवा के साथ-साथ पॉलीटिकल लीडर्स पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.’

ये भी पढ़ें- भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी पर बड़ा एक्शन, 4 अधिकारियों के गिरफ्तार होने की जानकारी

‘लाल आतंक’ के खिलाफ बड़े अभियान का 5वां दिन

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ की सीमा पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में जवानों ने नक्सलियों के सबसे खतरनाक लीडरों को घेरकर रखा हुआ है. इस अभियान का आज 26 अप्रैल को 5वां दिन है. 50 किलोमीटर लंबी पर्वत श्रृंखला के ऊपर मौजूद नक्सलियों का सबसे मजबूत गढृ को जवानों ने घेरकर रखा हुआ है.

100 घंटे से ज्यादा वक्त से जवान पहाड़ों पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. कई जवान तेज गर्मी के चलते हीट स्ट्रोक का शिकार भी हुए. लगातार जवानों तक सुरक्षा का सामान और उनके लिए भोजन-पानी हेलीकॉप्टर की मदद से भेजा जा रहा है.

ये भी पढे़ं- IED की चपेट में आने से एक जवान घायल, ‘लाल आतंक’ के खिलाफ सबसे बड़े अभियान का 5वां दिन आज

साथ ही ड्रोन और UAV से जवान नक्सलियों की हर मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं. बता दें कि पर्वत श्रृंख्ला पर नक्सलियों ने बड़ी संख्या में IED बिछा रखी है. जवान पहाड़ी चढ़ने के साथ-साथ बिछाए गए सभी IED को नष्ट करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें