CG News: विधानसभा चुनाव लड़ेगा रायपुर जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू, जानें क्या है छत्तीसगढ़ कनेक्शन?
गैंगस्टर अमन साहू
रायपुर जेल में बंद अमन साहू
28 अक्टूबर तक रायपुर जेल में बंध
तेलीबांधा फायरिंग केस में जेल में बंद अमन साहू को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया था. यहां पेशी के दौरान कोर्ट ने उसे 28 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. इससे पहले गंज थाना पुलिस के पास वह एक मामले में पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड पर था.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने कांग्रेस नेता को मारा चाकू, उतारा मौत के घाट
क्या है छत्तीसगढ़ कनेक्शन?
बड़कागांव विधानसभा सीट
अमन साहू ने झारखंड के जारीबाग जिले की बड़कागांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है. यह सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है, जहां वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है. 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने इस सीट से चुनाव जीता था. साल 2014 और 2009 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने ही जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में 15 साल पुरानी सरकारी गाड़ियों की होगी नीलामी, कलेक्टर ने दिए निर्देश