CG News: कोंडागांव की हेमबती नाग को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, CM साय ने दी बधाई

CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमबती नाग को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024” से सम्मानित किया.
CG News

हेमबती नाग को मिला पुरस्कार

CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमबती नाग को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024” से सम्मानित किया.

कठिन परिस्थितियों में हेमबती ने जीता इनाम

कोंडागांव की हेमबती नाग ने कठिन परिस्थितियों में भी अपने हौसले को बरकरार रखा, उन्होंने खेलो इंडिया नेशनल गेम्स और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया.

सीएम साय ने ट्वीट कर दी बधाई

सीएम विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया में हेमबती नाग को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलने पर बधाई दी. उन्होंने लिखा कि – शाबाश बिटिया! राष्ट्रीय जुडो खिलाड़ी, कोंडागांव की बिटिया हेमबती नाग को आज माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार – 2024” से सम्मानित किया जाना, समस्त प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है.

ये भी पढ़ें- Raipur में कथावचक प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, बोले- क्रिसमस पर बच्चों को जोकर न बनाएं

हेमबती ने कठिन परिस्थितियों में भी अपना हौसला नहीं खोया, अपनी अथक मेहनत और कड़े संघर्ष से उन्होंने खेलो इंडिया नेशनल गेम्स और राष्ट्रीय स्तर की अन्य प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है. हमारी सरकार ऐसे प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने और उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है. निश्चित ही बिटिया की यह उपलब्धि प्रदेश की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है. बिटिया हेमबती को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं.

ज़रूर पढ़ें