CG News: 241वीं वाहिनी का धूमधाम से मना स्थापना दिवस, अधिकारी ने ली सलामी
241वीं वाहिनी का स्थापना दिवस
CG News: जगदलपुर के सेडवा गांव में 241 बस्तरिया बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा 01 अप्रैल 2025 को 8वों स्थापना दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
अधिकारी ने ली सलामी
इस अवसर पर संजय कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी-241 बटालियन द्वारा क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली गयी और सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में शहीदों की शहादत को याद करते हुए बल एवं बटालियन के आदर्शों को हमेशा सर्वोच्च रखने संबंधी निर्देशों के साथ समापन किया गया.
ये भी पढ़ें- ज्योतिष के कहने पर 10 साल बाद युवक करने लगा सरनेम चेंज की मांग, हाई कोर्ट ने रद्द की याचिका
सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
इस अवसर पर खेल-कूद का आयोजन किया गया एवं सांस्कृतिक संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दिनेश कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी-स्टाफ आफिसर, रेन्ज जगदलपुर, नवीन यादव, द्वितीय कमान अधिकारी-227 बटालियन, विकास कुमार, उप कमाण्डेन्ट, विनोद कुमार, सहायक कमाण्डेन्ट, विनोद सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट, सविता सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट के अलावा 241बटालियन के सभी अधिनस्थ अधिकारीगण एवं जवान इस अविस्मरणीय पल के साक्षी बने. इस अवसर पर शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया एवं खेल-कूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बड़े खाने का आयोजन किया गया.