‘गवर्नमेंट को चैन से सोने नहीं दूंगा अगर मेरी “डार्लिंग” का भाई…’, शख्स ने भारत सरकार को किया चैलेंज, लेटर वायरल
CG News: आमतौर पर हम अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए आवेदन देते है, लेकिन आज हम आपको जो मामला बताने जा रहे है वो मामला याने की वो समस्या सारी समस्याओं से अलग है और इसी समस्या के समाधान के लिये एक शख्स ने भारत सरकार तक को चैलेंज कर दिया है. और लेटर जारी कर गवर्नमेंट को चैन से सोने नहीं दूंगा करके चैलेंज किया है.
‘गवर्नमेंट को चैन से सोने नहीं दूंगा, शख्स ने किया चैलेंज
दरअसल इस शख्स की समस्या यह है कि उसके डार्लिंग का भाई उसे पसन्द नहीं करता. वह इसकी जाँच चाहता है वो भी सीधे भारत सरकार से भारत सरकार तक बात पहुंचाने के लिए उसने जशपुर कलेक्टर को बाकायदे आवेदन दिया है और आवेदन में उसने यह भी लिखा है कि उसकी समस्या की जाँच नहीं हुई तो वह भारत सरकार को चैन से सोने नहीं देगा.
शख्स ने भारत सरकार को किया चैलेंज, लेटर वायरल
कलेक्टर के जरिये भारत सरकार तक अपनी बात रखने वाले शख्स का आवेदन सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया में वायरल आवेदन के मुताबिक उसका नाम तिर्की है जो कि सन्ना तहसील के लरंगा पंचायत का रहने वाला है. उसने आवेदन मे अपना नाम, पता और मोबाइल नम्बर भी लिखा है. उससे बड़ी बात यह है उसने आवेदन में अपने डार्लिंग के भाई का नाम भी लिखा है.

बहरहाल, अपनी डार्लिंग के भाई की नाराजगी की वजह जानने में प्रशासन और भारत सरकार क्या मदद करती है. यह देखने वाली बात होगी लेकिन लोग इस आवेदन को मजे ले ले कर एक दूसरे को सेंड कर रहे है.