शहीद राजू ओयाम को बीजापुर में दी गई अंतिम सलामी, नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद
शहीद जवान
CG News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर के बार फिर कड़ा प्रहार किया गया. कल बस्तर के 4 जिलों में एक मुठभेड़ हुई. जिसमें बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सली समेत 30 नक्सली मारे गए. इस मुठभेड़ में जवान राजू ओयाम शहीद हो गया. जिसे आज बीजापुर में अंतिम सलामी दी गई.
शहीद जवान को दी गई अंतिम विदाई
बीजापुर के नई पुलिस लाइन में शहीद जवान राजू ओयाम को अंतिम सलामी दी गई. कल नक्सलियों से लोहा लेते राजू ओयाम की मौत हुई थी.
गृह ग्राम बोगड़ा में होगा अंतिम संस्कार
DRG के शहीद जवान का नाम राजू ओयामी है. जो भैरमगढ़ ब्लॉक के बोगड़ा का रहने वाला है. शहीद जवान को बीजापुर न्यू पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई. उसके बाद गृह ग्राम बोगड़ा रवाना किया जाएगा. बता दें कि सालभर पहले इसी जवान का भाई क्रॉस फायरिंग में मारा गया था.
कल 30 नक्सली हुए थे ढेर
बीजापुर और कांकेर में हुए दो नक्सल एनकाउंटर में अब तक 30 नक्सली मारे गए हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है. बीजापुर मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए हैं. बीजापुर में अब तक कुल 26 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. कांकेर एनकाउंटर में अब तक कुल 4 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ स्थल पर अभी सर्चिंग जारी है. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों के खिलाफ सफल ऑपरेशन के बाद एक-दूसरे से हाथ मिलाते नजर आए जवान, एनकाउंटर में 30 नक्सली ढेर
नक्सल मोर्चे पर मिली कामयाबी
बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि साल 2024 में माओवादियों के खिलाफ प्रभावी रूप से अभियान संचालित करने के दौरान 217 माओवादी के शव बरामद किए गए थे. लगातार अभियान जारी है. आज 30 माओवादियों के शव मिले हैं. गर्मी के समय में माओवादियों के द्वारा TCOC अभियान के जरिए सुरक्षा बलों के खिलाफ बड़ी घटना की साज़िश करते हैं लेकिन सुरक्षा बल सावधानी पूर्वक लगातार अभियान चला रहे हैं, जिसमें सफलता मिल रही है.
अमित शाह ने दी बधाई
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है.